New Electric Scooters : सिंपल एनर्जी लाने वाली है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दो नए सस्ते मॉडल्स, जानें रेंज, स्पीड और कीमत

New Electric Scooters: पूरे देश भर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बहुत सारे मॉडल्स अवेलेबल हैं और आगे आने वाले समय में इनकी संख्या में और अधिक इजाफा देखने को मिलने वाली है। अबतक इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक सबसे अग्रणी कंपनी है। पर आपको बता दें कि अब ओला से यह ताज लेने की कोशिश में सिंपल एनर्जी बाजार में दो नए मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है। पर अपनी रुतबा को बनाए रखने के लिए ओला भी आगे आने वाले महीनों में नए मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।

आईए जानते हैं इसके बारे में क्या कहना है कंपनी का

कंपनी के संस्थापक सुहास राजकुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि सिंपल एनर्जी आने वाले कुछ समय में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि अग्रेसिव प्राइस और अधिक रेंज इसमें होगी। और यह कंपनी के सबसे सस्ते मॉडल होंगे. बता से कि इसे लेकर कंपनी 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की कोशिश में लगी हुई है, जिसमें कंपनी नए निवेशकों को साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है।

बाइक और कार भी लॉन्च करेगी कंपनी

राजकुमार ने यह भी जानकारी दी है कि अगले आने वाले तीन सालों में कंपनी कम कीमत की तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करके अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करेगी. इसके अलावा कंपनी अगले तीन साल में एक इलेक्ट्रिक कार और एक परफॉर्मेंस बाइक भी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है।

सिंपल 1 को लोगों से मिल रहे अच्छे रिव्यू 21 मई को सिंपल एनर्जी ने अपना पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन बाजार में लॉन्च किया था। जिसकी बुकिंग बहुत पहले से ही शुरू हो चुकी थी। और अब कंपनी ने इसको कस्टमर्स तक पहुंचाना भी शुरू कर दिया है. बता दें कि इसकी एक्स शोरूम की कीमत 1.45 लाख रुपये है.

ओला स्कूटर से होगा इसका मुकाबला सिंपल एनर्जी के आने वाले स्कूटर्स का मुकाबला ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से किया जा सकता है। क्यूं कि ओला भी अपने नए मॉडल्स को बाजार में जल्द ही लाने की तैयारी में है, जिसके कारण दोनों की कंपटीशन काफी हद तक बढ़ सकती है।