TVS iQube : इस समय पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए लोग काफी परेशान हो चुके है। लेकिन मार्केट में अब कई प्रकार की इलेक्ट्रिक कार और बाइक आ चुकी है जिनसे लोगो को राहत मिली है।
लेकिन कम रेंज वाले स्कूटर मिल रहे है लेकिन अब हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए है जो शानदार रेंज देने के साथ ही आपके लिए किफायती भी रहेगा। मात्र 3 रुपये के खर्च में आप इसे हर रोज इसको चला सकते हैं। इसके अलावा इस पर आप फाइनेंस भी करवा सकते हैं और इसकी EMI भी कम आएगी।
हम यहां TVS कंपनी के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे है जिसमें आपको तीन तरह के वेरिएन्ट्स देखने को मिल जायेंगे। जबकि इसका बेस मॉडल आपको 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है अगर आप हर रोज 20 किलोमीटर की दूरी तय करते है तो आपका हर रोज का खर्च मात्र 3 रुपये ही आएगा। वहीं इसमें सिंगल चार्ज में आपको 5 दिन तक बैटरी लाइफ मिलती है।
क्या है खूबी
इस स्कूटर में आपको 3.4kWh की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज होने में केवल 4 से 5 घंटे लगते है और 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलेगा। इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइव एनलॉग, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन जैसे अन्य कई फीचर्स भी देखने को मिलते है। इसके साथ आपको LED हेडलैंप्स और टेल लाइट्स मिलती है और इसे आप 3 कलर वेरिएन्ट्स में खरीद सकते है।
मिल जायेगा आसानी से फाइनेंस
TVS iQube की एक्स शोरूम प्राइस 87,000 रुपये से शुरू होकर 1.50 लाख रुपये तक है। अगर आप ईश्वर फाइनेंस पर करवाना चाहते है तो कोई भी बैंक या NBFC कंपनी इस पर आपको लोन कर देगी और बाद में आप डाउन पेमेंट देकर इसे अपने घर ले जा सकते है।
जैसे कि आप अगर इसके बेस मॉडल को खरीदते है तो इसका डाउन पेमेंट 20,000 रुपये देना होगा और 36 महीने की EMI बनेगी। जिस पर 9 प्रतिशत ब्याज लगेगा। इस तरह आपकी हर महीने की 2153 रुपये की किस्त आएगी जो काफी कम है।