Traffic Challan : भूल कर भी गाड़ी में न कराएं ये बदलाव, वर्ना भरना होगा भारी भरकम जुर्माना

Traffic Challan : भारत के कई नागरिक अपनी गाड़ियों में मोडिफिकेशन यानी बदलाव रखने की चाहत रखते हैं। गाड़ियों में बदलाव करवाने का कारण है कि इससे कार और ज्यादा एग्रेसिव नजर आने लगती है और स्टाइलिश दिखती है। हालांकि आपको पता होना चाहिए की कुछ ऐसे मोडिफिकेशन या बदलाव ऐसे भी हैं जिन्हें करवाना आपके पॉकेट पर भारी पड़ सकता है। कुछ मॉडिफिकेशन्स तो भारत में पूरी तरह से गैर कानूनी हैं। तो यदि आपने ऐसा कुछ करवा रखा है तो आपका भारी चालान कटना तय है। अपनी इस रिपोर्ट में आपको इन्हीं मोडिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

टिंटेड ग्लास भारत में कुछ समय पहले तक गाड़ियों के शीशे को टिंटेड करवाने की अनुमति थी। जिसके बाद टिंटेड ग्लास के आड़ में बढ़ते अपराधों को देखते हुए इस नियम में बदलाव हुआ और अब कारों में टिंटेड शीशे पूरी तरह से गैरकानूनी हो गया। तो यदि अब किसी कार के शीश टिंटेड मिलते हैं तो पुलिस उसका चालान कर सकती है।

मॉडिफाइड स्टीयरिंग मॉडिफाइड स्टीयरिंग लगवाना इसीलिए गैर कानूनी है क्योंकि स्टॉक स्टीयरिंग में एयर बैग्स होते हैं जबकि मॉडिफाइड स्टीयरिंग में ये मौजूद नहीं होते। तो यदि आप मॉडिफाइड स्टीयरिंग लगवाते हैं तो इससे आपकी सेफ्टी पर खतरा बढ़ सकता है और एक्सीडेंट के दौरान ये जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे में इन्हें लगवाने पर भारी चालान कट सकता है।

हैवी ग्रिल केज अगर आपने आफ्टर मार्केट ग्रिल केजिंग अपनी कार में लगवाया है तो ये एक्सीडेंट के दौरान खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसकी वजह से कई बार कार के एयर बैग नहीं खुलते हैं। साथ ही इससे बाकी गाड़ियों को भी नुकसान हो सकता है। इसीलिए, इसे लगवाने पर भी चालान कटता है।