Toyota ने अपनी नई धाकड़ कार से हटाया पर्दा, Creta से होने वाला है मुकाबला, जानें – कीमत और फीचर्स…

Toyota Yaris Cross SUV

New Toyota Yaris Cross SUV : टोयोटा एसयूवी ने अपनी नई टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी की घोषणा कर दी है लेकिन यह कार भारत में लॉन्च नहीं की जाएगी क्योंकि भारत में पहले से ही टोयोटा कंपनी Toyota Urban Cruiser Highrider की बिक्री कर रही है। ‌

टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी -: टोयोटा ने अपने नए टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी द्वारा यह घोषणा भी की गई है कि टोयोटा अपनी नई कार को एशियन क्षेत्रों में लांच करेगी। इंडोनेशिया में यह नई टोयोटा यारिस कार फुल एच यू वी हाइब्रिड के तौर पर B-segment एंट्री करेगी। ‌ टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी के डिजाइन की बात की जाए तो यह कार 4310 मिली मीटर की लंबाई में पेश की जाएगी।

यह कार भारत में मौजूद टोयोटा अर्बन क्रूजर से लंबाई में थोड़ी ज्यादा होगी। ‌ इसने वर्टिकल Foglamp तथा ग्रिल मौजूद होंगे। ‌ इस कार को पूरी तरह से ऐसे ही दिखाने के लिए लंबे रूफ रेल्स लगाए गए हैं। इससे एसयूवी के बड़े साइज होने के कारण इसकी रेडियस भी 5.2 मीटर रखी गई है। टोयोटा यारिस क्रॉस एसयूवी के इंजन की बात की जाए तो इसमें डेढ़ लीटर पेट्रोल का इंजन दिया गया है। ‌ इसे इसीवीटी बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ‌ इसके अलावा इसमें एक मैनुअल तथा ऑटोमेटिक डेढ़ लीटर इंजन सपोर्ट भी दिया गया है। ‌