Toyota ला रही नई Electric SUV, 10 मिनट के चार्ज पर मिलेगी 1200Km की रेंज….

Toyota : अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में Toyota एक नई इलेक्ट्रिक SUV लेकर आ रही है जो सॉलिड स्टेट बैटरी से चलेगी। ये बैटरी 10 मिनट में फुल चार्ज होने पर 1200 किलोमीटर की रेंज देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का सुपरचार्जर आपको 15 मिनट की चार्जिंग में 200 मील की यात्रा देता है।

इसी के साथ ही Toyota ने बताया कि वह इस नई टेक्नोलॉजी का रोड मैप तैयार कर चुकी है और वह 2026 तक अपनी अगली पीढ़ी के ईवी के लिए एक हाई परफॉरमेंस लीथियम आयन बैटरी बना रहा है।

1000 किलोमीटर की व्हीकल क्रूजिंग रेंज का टारगेट

इसके अलावा Toyota कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि यह बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ ही आपको 1000 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखती है। इसके साथी कंपनी के द्वारा बताया गया है कि हम नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी और सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर हम 1000 किलोमीटर की व्हीकल क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे।

आपको बता दें बीते साल मर्सिडीज़ बेंज ने अपनी हाई रेंज वाली eqxx कांसेप्ट कार को अनविल किया था। इसने सिंगल चार्ज में 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी, जो अब तक सिंगल चार्ज में किसी ईवी द्वारा तय की गई सबसे लंबी दूरी है।

2030 तक पूरी इलेक्ट्रिकल बनाने की योजना

इसके अलावा Toyota ने बताया कि जर्मनी से फ़्रांस के दक्षिण की यात्रा सर्दी और बारिश की स्थिति में शुरू की गई और सड़क पर रेगुलर स्पीड रखी गई, जिसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली फास्ट-लेन क्रूजिंग भी शामिल थी। कंपनी इसे 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाना चाहती है। 2025 तक प्लग-इन हाइब्रिड और ईवी को शामिल करने के लिए अपनी वैश्विक बिक्री के आधे हिस्से का लक्ष्य निर्धारित कर रहा है।

इस समय भारत के साथ ही देश की कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर ही फोकस कर रही हैं। विशेष तौर पर कम समय में ज्यादा रेंज देने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। कंपनियों के द्वारा नई इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज से सबसे बड़ी चुनौती होगी।