भारत में लॉन्च होने वाली Tata Motors की TOP-5 इलेक्ट्रिक कारें- कीमत जान खरीदने का प्लान बना लेंगे…..

Upcoming TOP-5 Electric Cars of Tata Motors: इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी सुधार आये हैं और भविष्य में इसके और भी ज्यादा बढ़ने की संभावनाएं हैं. कई सारी वाहन निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुकी हैं जिनमे से एक मुख्य टाटा मोटर्स है. टाटा की Tigor EV, Nexon Ev, Tiago Ev कई सारी ऐसी जानी-मानी इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं और अब ये जल्दी ही 5 नयी इलेक्ट्रिक कारें लांच करेगी. आइये जानते हैं उनके बारे में.

Tata Sierra EV

1. Tata Sierra EV

ऑटो एक्सपो 2020 में Sierra इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट रख गया था. इस इलेक्ट्रिक कार को 2 अलग वेरिऐंट्स में लांच किया जा सकता है. जो फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव होंगे. आने वाली Sierra Skoda Kushaq और Hyundai Creta से छोटी होगी लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ, स्पेसियस इंटीरियर, रियर लुगेस कम्पार्टमेंट दिए होंगे. इस गाडी के स्टीयरिंग व्हील में डिजिटल DNA होगा जिसके सेंटर में इसका लोगो दिया होगा.

Tata Avinya EV

Tata-New-AVINYA-Electric-SUV

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक EV की अगली इलेक्ट्रिक कार अविनय Ev है. इस गाडी को GEN 3 के अनुसार बनाया जा रहा है. आपको बता दें इस गाडी का नाम एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब ‘नवीनता’ होता है. इस इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई 4300mm होने की उम्मीद है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है. कंपनी ने इस कार में तितली के दरवाजे लगाने का प्लान बनाया है जिससे कार का डिजाइन और इंटीरियर काफी शानदार लगेगा. इस गाडी में एक अल्ट्रा फ़ास्ट बैटरी दी जायेगी जो सिर्फ 30 मिनट में कम से कम 500 किमी की रेंज दे सकती है. इस कर की लॉन्चिंग का ऐलान साल 2022 में किया गया था.

Tata Harrier EV

TATA HARRIER EV

इस कार को GEN 2 आर्किटेक्चर पर आधारित बनाया जायेगा. इस गाडी में टरबाइन ब्लेड व्हील का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS तकनीक, AWD तकनीक जैसी सुविधाएं होंगी. ये कार एक ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है. इस गाडी को सफ़ेद रंग में पेश किया जायेगा जिसमे DRL में इमोशनल लाइटिंग की सुविधा होगी.

Tata PUnch EV

TATA PUNCH EV

Tata PUnch Ev में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक पावर ट्रेन जोड़ी जायेगी. इसमें एक लीथियम आयन बैटरी होने की संभावना है जिसकी क्षमता 30.2kwh हो सकती है साथ ही इसमें जीप ट्रॉन पावरट्रेन से संचालित इलेक्ट्रिक मिल होने की भी उम्मीद है. इसके जिप तरुण पावरट्रेन में लिक्विड कूल्ड बैटरी हो सकती है. पंच मॉडल में Tigor जैसे फीचर्स हो सकते हैं. और ये ग्राहकों के लिए कई बैटरी पैक में उपलब्ध हो सकती है. इस गाडी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन होगा. इस गाडी का टॉप-वेरिएन्ट 300 किमी से ज्यादा की रेंज दे सकता है. और लो-वेरिएन्ट 200 से 250 किमी की रेंज दे सकता है.

NANO EV

TATA NANO EV

जो लोग SUV नहीं खरीदना चाहते उनके लिए NANO Ev काफी सस्ती हो सकती है. संकरी गलियों में इस कार से सफर करना बेहद आसान है. इस कार में 17 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी. इसमें दी गयी मोटर 27hp का टॉर्क जेनरेट करेगी. एक बार चार्ज होने पर इसकी रेंज 120 से 140 किमी होगी.