अब तक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में सबसे अधिक बिक्री ओला कंपनी के स्कूटर की ही हो रही है और इसका एक छत्र राज देखने को मिल रहा है। लेकिन अब OLA की मुश्किलें बढ़ाने वाली है क्योंकि मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है जो OLA S1 और OLA S1 एयर की छुट्टी कर देगा।
OLA को टक्कर देने के लिए अब मार्केट में Ather ने अपने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इनमे 450S का एक और 450X के दो नए वेरिएन्ट जोड़े गए हैं। देखा जाए तो उनके डिजाइन में अधिक बदलाव नहीं है लेकिन इनकी बैटरी और फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है। नए फीचर्स और बैटरी बैकअप के बाद इसकी रेंज और टॉप स्पीड बढ़ चुकी है।
जानकारी के अनुसार Ather 450S कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर बताया जाता है जिसकी सीधी टक्कर अब OLA S1 एयर से होने वाली है। लेकिन OLA अपने S1 एयर की कीमत अब 1 लाख रुपये से कम करने की घोषणा की है, अगर ऐसा हो जाता है तो Ather 450S इससे थोड़ा महंगा नजर आएगा। आइये आपको बताते है कि इस नए वैरीअंट में क्या फर्क देखने को मिलेगा?
450S में मिलेगी बेहतर रेंज
इस बार Ather 450S में 5.4 kWh की मोटर दी गई है। इसके साथ ही इस मोटर के साथ 2.9 kWh की बैटरी जोड़ी गई है। ये बैटरी आपको 115 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड का दावा किया जा रहा है। अगर आप इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते हैं तो फुल चार्ज होने में इसे 8:30 घंटे लगते है।
450X में मिलेंगे 2 वेरिएंट
इसके अलावा Ather कंपनी ने अपने 450X को दो बैटरी बैकअप पैक में लॉन्च किया है। इसमें पहला बैटरी पैक बिलकुल वैसा ही है जो आपको 450S में दिया गया है। जबकि दूसरा बैटरी पैक 3.7kWh का होगा, जिसमें 6.4 kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी और इसे चार्ज होने में केवल 6 घंटे से भी कम का समय लगेगा।
दिए गए है शानदार फीचर्स
Ather के इन नए वेरिएंट वाले स्कूटर में आपको कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक ऑन डिमांड, ड्राइव एनालिटिक्स, ट्रिप गाइड, बैटरी इनफार्मेशन, मैसेज और कॉल इनफार्मेशन आदि फीचर्स इसमें देखने को मिलेंगे।