जल्द आ रही Volkswagen की ये कार! जानिए – कीमत और माइलेज….

आज भारतीय कार बाजार में जर्मन ऑटो निर्माता कंपनी Volkswagen अपने 2.0 प्रोजेक्ट के तहत वर्टस सेडान और टाइगुन एसयूवी को पेश किया है. लेकिन अब कंपनी भारतीय कार बाजार में अपने पोर्टफोलियो को और बड़ा करना चाहती है.

जिसके लिए वह अपने नए प्रोडक्ट के सीरीज लांच करने की तैयारी में जुट गई अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के आने वाले प्रोडक्ट में थ्री रो भी शामिल हो सकती है. जिसको 2024 में लांच किया जाएगा और यह 2025 तक बिक्री के लिए शोरूम पर उपलब्ध होगी. आइए जानते हैं कि इस कार में ऐसा क्या खास होगा?

जर्मन में होगा प्रोडक्शन ?

बता दें कि Volkswagen के 5 सीटर टिगुआन एसयूवी पर आधारित होगी. हालांकि इसकी बिक्री चाइनीस मार्केट में पहले से ही हो रही है. हालांकि इससे यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी मार्केट में बेचा जाएगा इसका उत्पादन जनवरी में कंपनी के प्लांट में किया जाएगा.

सीटिंग और केविन:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई Volkswagen SUV को एसयूवी और कूपे बॉडी स्टाइल में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस मॉडल को 5 और 7 सीट कॉन्गफिगरेशन से जोड़ा जाएगा. लेकिन कूप मॉडल को 5 सीट से जोड़ा जा सकता है. टेरोन से भी अधिक केबिन और कई डिजाइन, फीचर देखने को मिल सकते है.

इंजन क्षमता क्या है?

फॉक्सवैगन के इस मॉडल को 2 पावरट्रेन विकल्पों से जोड़ा जाएगा. जिसमे पहला 2.0 लीटर इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल टर्बों इंजन से जोड़ा जाएगा. हालांकि कंपनी इन दोनों इंजनों को 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस कर मार्केट में पेश करेगा. लेकिन दोनों से टब में कंबाइंड तौर पर 100 किलोमीटर से अधिक इलेक्ट्रिक रेंज भी मिलेगी. इसके अलावा इसको 2.0 लीटर पेट्रोल वर्जन इंजन से जोड़ा जाएगा.

इन कारों से होगा मुकाबला?

यह कार जीप मेरिडियन और हुंडई टकसन मुकाबला देने के लिए तैयार होगा. हालांकि हुंडई टकसन को कंपनी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसके अलावा कंपनी इसको कई खूबियों से लैस कर लांच करेगा.