Toyota की ये एसयूवी है जबरदस्त डिमांड में, खरीदने से पहले देखें लिस्ट…

Toyota एक जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है. और वाहन सेगमेंट में इसके कई सारे बेहतरीन मॉडल्स उपलब्ध हैं. मार्केट में इन गाड़ियों की काफी मांग है. Toyota की अर्बन क्रूजन हायराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की कुछ वरिएन्ट्स पर भारत में 1 साल का लम्बा वेटिंग पीरियड चल रहा है. इन कारों की ज्याद डिमांड होने की वजह से इनका प्रतीक्षा अंतराल भी काफी बढ़ गया है. अगर आप टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें. आज के इस लेख में हम आपको Toyota की कारों पर चल रहे वेटिंग पीरियड के बारे में बताने वाले हैं.

ग्लैंजा

Toyota की ग्लैंजा प्रीमियम किफायती मॉडल के रूप में जानी जाती है. ये गाडी मारुती सुजुकी की बलेनो का बैज इंजीनियर्ड वेरिएन्ट है जिसे पिछले साल एक बड़ा अपग्रेड दिया गया था. ये कार एक 5 सीटर कार है और इसमें वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का चल रहा है.

अर्बन क्रूजर

Toyota की अर्बन क्रूजर के कुछ वेरिऐंट्स पर इन्तजार का समय 12 महीने तक का है. आपको बता दें टोयोटा की ये हायराइडर सुजुकी की ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म पर आधिरित है और ये दोनों गाड़ियां काफी मिलती-जुलती गाड़ियां है. इन दोनों का उत्पादन कर्नाटक के बिदादी के प्लांट में किया गया है.

Toyota इनोवा हाईक्रॉस

इस गाडी को हाल ही में लांच किया गया है और ये एक स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 2 लीटर का है. इस कार की तीसरी पीढ़ी का स्ट्रॉग हाइब्रिड वेरिएन्ट 21 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है. इस कार का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का चल रहा है.

Toyota इनोवा क्रिस्टा
Toyota के इस मॉडल को इस साल के प्रारम्भ में लांच किया गया था. ये कार डीजल इंजन वेरिएन्ट में ही उपलब्ध है. इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने तक का है.

फॉर्च्यूनर, वेलफयर और कैमरी

फॉर्च्यूनर एसयूवी का वेटिंग अंतराल 8 महीने तक है और वेलफयर लग्जरी गाडी का प्रतीक्षा अंतराल 8 महीने तक का है. कैमरी एक हाइब्रिड सेडान कार है जिसके लिए ग्राहकों को 4 महीने तक का इंतज़ार करना होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दिए कंपनी अर्बन क्रूजर, फॉर्च्यूनर जैसी मशहूर गाड़ियों के वेटिंग पीरियड को काम करने के लिए इनके उत्पादन में वृद्धि कर रही है.