SUVs Petrol-Diesel Option: पेट्रोल-डीजल दोनों ऑप्शन में हैं ये SUV! जो मन करे खरीद लीजिये

SUVs Petrol-Diesel Option: भारतीय कार बाजार में लगातार SUV का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिसे लोगों खूब पसंद कर रहे है. क्या आप भी एसयूवी मॉडल वाली कारों को खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आज हम आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आने वाले मॉडल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. जो मन चाहे आप उसे खरीद लें.

Tata Nexon: इस लिस्ट में भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा की टाटा नेक्सॉन है. कंपनी अपनी पॉपुलर नेक्सन मॉडल की बिक्री डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में करती है. इस कार को आप अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 7.80 लाख रुपए से लेकर 8.00 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Mahindra Thar: लिस्ट में दूसरी कार ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन एसयूवी महिंद्रा थार है. इस कार को लोग ऑफ रोडिंग का आनंद उठाने के लिए पसंद करते हैं. जिसे कंपनी डीजल और पेट्रोल दोनों वैरीअंट में पेश करती है. हालांकि इसका दो वेरिएंट 4×2 और 4×4 में पेश किया जाता है. इसकी कीमत 12.86 लाख रुपए से लेकर 20.20 लाख रुपए तक है.

Kia Sonet: लिस्ट में अगला नाम किआ सॉनेट का है. इसे कंपनी 3 इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश की है. जिसमें एक डीजल और दो पेट्रोल है. इस कार को अपने पसंद के मुताबिक चुन सकते है. इसकी कीमत 7.79 लाख से लेकर टॉप मॉडल 14.89 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

Hyundai venue: लिस्ट में अपना नाम हुंडई वेन्यू का है. जो किआ के जैसी ही है. इसकी कीमत 7.72 लाख रुपए से लेकर 13.18 लाख रुपए एक्स शोरूम है. इस कार को कंपनी डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ मार्केट में उतरती है.

Mahindra XUV300: लिस्ट में पांचवा और आखरी नाम महिंद्रा की xuv300 है जिसे कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश करती है. इसकी कीमत 8.41 लाख रुपए से लेकर 14.60 लाख रुपए एक्स शोरूम है.