Nexon को पछाड़ Maruti की ये SUV बनी नंबर 1 – कीमत और लुक्स जन खुश हो जाएंगे आप..

डेस्क : मार्केट में खलबली मचाने इस साल दो पॉपुलर एसयूवी नए अवतार में पेश हुई है, जिसका नाम नई मारुति सुजुकी ब्रेजा और 2022 ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट है। हालांकि, सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये दोनों ही प्रोडक्ट टाटा नेक्सॉन से पीछे रह गई थीं।

टाटा नेक्सॉन जुलाई 2022 तक लगातार 8 महीने बेस्ट सेलिंग एसयूवी थी। लेकिन अगस्त 2022 में खेल बदल गया और नई ब्रेजा ने टाटा नेक्सॉन की बादशाहत खत्म कर दी और बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन थी और फिर ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी थी।

ब्रेजा और नेक्सॉन में कड़ी टक्कर : अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको टॉप सेलिंग 10 सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं। अगस्त 2022 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट पर नजर डाले तो पहले नंबर पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 15193 यूनिट बिकी थी।

इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन थी। जिसकी कुल 15085 यूनिट सेल हुई थी। ह्यूंदै वेन्यू तीसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 11240 यूनिट सेल हुई थी। चौथी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सॉनेट थी, जिसकी कुल 7838 यूनिट सेल हुई। 5वीं बेस्ट सेलिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 रही, जिसकी कुल 4322 यूनिट सेल हुई।

निसान और रेनो की सस्ती एसयूवी : भारत में बिकने वाली टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की हम बात करें तो निसान मैग्नाइट बीते महीने पांचवें नंबर पर थी, जिसकी कुल 3194 यूनिट सेल हुई है। इसके बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर एसयूवी थी, जिसकी कुल 3131 यूनिट सेल हुई।

रेनो काइगर आठवें स्थान पर थी, जिसकी 2641 यूनिट बीते अगस्त में सेल हुई है। इसके बाद होंडा डब्ल्यूआरवी की कुल 415 यूनिट सेल हुई है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये साथ ही टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.60 लाख रुपये और ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है।