ये है देश की सबसे सुरक्षित कार – क्रैश टेस्ट को किया पास, कम कीमत में मिलेंगे 40Km की दमदार माइलेज..

डेस्क : मारुति सुजुकी की SUV एस-प्रेसो (S-Presso) अब सुरक्षा के मामलों में बेहतर हो गई है। इसमें पहले से कुछ बदलाव किए गए। जिसके बाद ग्लोबल NCAP टेस्ट में इस कार को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वहीं, मारुति की एस-प्रेसो को 2020 में ग्लोबल एनसीएपी द्वारा सुरक्षा के लिए 0 स्टार रेटिंग दी गई थी। हालांकि उस समय इस मॉडल में सिर्फ ड्राइवर एयरबेग लगे थे। वहीं अब इसमें दो एयरबेग लगा दिए गए हैं। भारतीय बाजार में एस-प्रेसो के इसी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 लाख रुपए रखा गया है।

मारुति एस-प्रेसो ने बनाया इतना स्कोर : इस कार क्रैश टेस्ट 64Km/h की स्पीड पर किया। इसमें एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 8.96 अंक मिला। रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 3 स्टार दी गई। वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए टेस्ट करने पर इ कार को 49 में से 15.00 अंक मिला। ऐसे में इस कार को दो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला। यह कार अपने तीन सेफ्टी रेटिंग के साथ अफ्रीकी बाजार में इसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में रखा गया है।

स्पेसिफिकेशंस और विशेषताएं : मारुति ने अपने इस कार में 998cc का इंजन लगाया है। मारुति एस-प्रेसो CNG मॉडल में भी उपलब्ध है। CNG वैरिएंट 31.2 किमी प्रति किलो माइलेज देता है। वहीं पेट्रोल वैरिएंट 21.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। मालूम हो कि इस माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणितहै। इस में दिए गए फीचर्स में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर शामिल है।