Best Electric Car: ये है देश की टॉप इलेक्ट्रिक कार, लोग दौड़कर खरीद रहे हैं…

2 Min Read

Best Electric Car : आजकल वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों के अलावा इलेक्ट्रिक कार भी पसंद आ रही है तो था यह कार सब इलेक्ट्रिक कारों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है।

ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा कार बिक्री के लिए मारुति सुजुकी कंपनी ने अपनी पहचान बनाई हुई है लेकिन टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार के मामले में 75% की हिस्सेदारी को साझा किया है। ‌ इलेक्ट्रिक कार की पिछले महीने की सेल्स पर ध्यान दिया जाए तो कुल 5834 इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई है जिसमें से टाटा मोटर्स कंपनी ने 4392 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है तथा इसी सेगमेंट में टाटा कंपनी ने 141% की ग्रोथ को भी दर्ज किया है।

टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों की पहली पसंद मानी गई तथा इसके बाद दूसरे नंबर पर कंपनी की Tata Tigor EV रही तथा यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में शामिल है। इलेक्ट्रिक कार के मामले में Mahindra MG sytrone, byd जैसी कंपनियां काफी पीछे चल रही है।

अप्रैल 2023 में इलेक्ट्रिक कार की सेल की बात की जाए तो टाटा मोटर्स द्वारा 4392 इलेक्ट्रिक का यूनिट्स की सेल की गई। महिंद्रा द्वारा 505 इलेक्ट्रिक, एमजी कंपनी द्वारा 365 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री,Sytrone 229 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री तथा बीवाईडी द्वारा 154 इलेक्ट्रिक कार, बीएमडब्ल्यू द्वारा 60 इलेक्ट्रिक कार, हुंडई द्वारा 51 इलेक्ट्रिक कार, वोल्वो कंपनी ने 34 इलेक्ट्रिक यूनिट, किआ कैरेंस ने 34 इलेक्ट्रिक मर्सिडीज ने 27 इलेक्ट्रिक कार की सेल की है। ‌ टाटा मोटर्स के बाद इलेक्ट्रिक कार में अपनी दमदार पहचान हासिल करने वाली दूसरी कंपनी महिंद्रा है जिसने 8.46 प्रतिशत की ग्रोथ को हासिल किया है। ‌ महिंद्रा द्वारा पिछले महीने 3784% की ग्रोथ दर्ज की गई थी।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version