ये है देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक – 1 लीटर पेट्रोल में 100Km चलेगी, जानें – कीमत

डेस्क : हर व्यक्ति के मन में बाइक को लेकर अलग सोच होती है। इनमें नौकरी पेशा, युवा और खासकर मिडल क्लास फैमिली जो बस एक ऐसी बाइक चाहते हैं जो उनके बजट में ही हो और कम पेट्रोल में संतोषजनक माइलेज दे… अगर आप भी इनमें से ही एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की है …जी हां आज हम देश के उन बाइक्स की बात करेंगे जो बजट के साथ-साथ आपके जेब पर कम बोझ डालें …

टीवीएस(Tvs) : भारत में टीवीएस मोटोकॉर्प ने एक अलग छवि बनाई है .. कम्पनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में शुमार TVs sport एक बेहद किफायती कीमत माइलेज देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 61,472 (ex-showroom price) शुरू होती है, जो एक्स शोरुम प्राइस है… वहीं इसमें 109cc का इंजन दिया हुआ है, जो 8.18bhp तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है…बाजार में यह 7 कलर में उपलब्ध है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी की तरफ से 110 किलोमीटर तक माइलेज देने का दावा किया जाता है…

Hero : हीरो मोटोकॉर्प अपने एक अलग तरह की इनोवेशन के लिए जाना जाता है.. कंपनी कई रेंज में अपने बाइक को मार्केट में लॉन्च कर चुकी है …बात करें अगर कंपनी की कम रेंज में बाइक की तो इनमें एचएफ डीलक्स बेहद कम खर्च में अधिकतम माइलेज देने के लिए जानी जाती है। कीमत की बात करें तो HF Deluxe 54,188 की शुरुआती ex-showroom price पर मौजूद है.. बाइक में 97.2cc का इंजन लगा है.. हीरो की यह बाइक 5 वेरिएंट और 8 रंगों में बाजार में उपलब्ध हैं…वहीं इसकी माय की बात करे तो कंपनी की ओर से दावा किया जाता है किया 100 किलोमीटर से अधिक की वाले दिन में सक्षम है..

Bajaj : बजाज कंपनी भी सस्ती कीमत पर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए (bajaj Platina) नाम से एक बाइक लांच कर चुका है जो बेहद कम कीमत में सबसे अधिक माइलेज देने के लिए जाना जाता है। कीमत की बात करें तो यह 52,733 रुपये की कीमत ex-showroom price से शुरू होती है..बाजार में यह बाइक 4 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है… इसमें जहां 4 गियर हैं वहीं यह 70 किमी से अधिक की माइलेज देने में सक्षम है