ये है भारत की सबसे सस्ती Electric Bike, मिलेगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत ₹50,000 से शुरू..

डेस्क : EVTRIC Motors ने भारत में EVTRIC Rise नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। नई ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। नई इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाईट में उपलब्ध है। EVTRIC Rise में डे-टाइम रनिंग लाइट और रियर ब्लिंकर के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं।

EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2000 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है, जो 70V/40 Ah बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है। इसकी बैटरी को 4 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके अलावा बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। EVTRIC नई बाइक के साथ 10 amp माइक्रो चार्जर भी दे रहा है। EVTRIC Motors मौजूदा समय में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इसके लाइनअप में Evtric Axis, Evtric Ride और Evtric Mighty स्कूटर शामिल हैं।

EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत : इसकी कीमत 1,59,990 रूपए है। इसे 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है। इस बाइक को भारत में 22 राज्यों में125 टच-प्वाइंट के जरिए खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक Bajaj Chetak जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी, जिसकी इन दिनों भारतीय बाजार में काफी डिमांड है।