पैसा वसूल Bike- 1 लीटर पेट्रोल में 70K चलेंगी, धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी कम, और क्या चाहिए..

Top-10 Best Mileage Bike: आज के समय में कारों से भी ज्यादा Bike की बिक्री होती है वहीं अगर बाइक अच्छा माइलेज दे तो और भी ज्यादा लोग आकर्षित होते हैं। क्योंकि बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के कारण बहुत सारे लोग चिंता में रहते हैं। ऐसे में सभी की पसंद ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक रहती है। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ग्राहकों को इतनी ज्यादा पसंद नहीं आती है।

वहीं, कई शहरों में पेट्रोल ₹100 लीटर से भी ज्यादा काम हो चुका है। ऐसे में हर कोई ग्राहक अपने बजट में बाइक को खरीदना चाहता है। आज हम आपको ऐसी 10 बाइक के बारे में बताएंगे जो की माइलेज में एक से बढ़कर एक है। ऐसे इसमें आपको हीरो, टीवीएस के अलावा बजाज में भी कई विकल्प मिल जाते हैं। आइए जानते हैं कि यह 10 बाइक कौन सी है तथा यह कितना माइलेज देती है।

सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 10 बाइक

Bajaj platina 100 : Bajaj platina 100 आज के समय में सभी की पसंद बनी हुई है। बता दें कि बजाज प्लैटिना की कीमत ₹63130 है वही यह बाइक आपको 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

TVS sport : बता दें कि टीवीएस स्पोर्ट ₹63950 की कीमत के साथ आती है तथा यह बाइक 70 का एवरेज देती है।

Bajaj Platina 110 : यह बाइक 69216 रुपए के साथ आती है तथा 70 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Bajaj CT 110 : इस बाइक की कीमत 66298 है तथा यह भी 70 किलोमीटर का माइलेज देती है।

TVS Star City Plus : बात करे टीवीएस स्टार सिटी प्लस की तो इस बाइक से आपको 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है तथा यह ₹72305 में खरीदी जा सकती है।

Hero HF Deluxe : आमतौर पर हीरो एचएफ डीलक्स कई ग्राहकों की पहली पसंद है। बता दे कि यह 65 किलोमीटर का माइलेज देने के साथ-साथ 59890 रुपए में आती है।

TVS Radeon : इस बाइक की कीमत ₹59925 है तथा यह भी 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Hero CD 110 Dream: इस बाइक की कीमत ₹70315 तथा माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero Splendor Plus : इस बाइक का एवरेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर तथा कीमत 72,728 हैं।

Honda SP 125 : आज के समय में होंडा एसपी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दे कि यह 82486 रुपए में आती है तथा 65 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।