70 हजार की ये Electric Cycle ने मचाया धमाल, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान! जानिए

न्यूज़ डेस्क : देश में बाइसिकल के प्रति एक बार फिर लोगों का प्रेम बढ़ रहा है। लोग सौख से आधुनिक बाइसिकल खरीदते हैं। स्कूल के बच्चें के अलावा नौकरी-पेशे वाले भी स्वास्थ्य के दृटिकोण से बाइसिकल की सवारी करना बेहद पसंद करते हैं। वर्तमान में तो कई आधुनिक बाइसिकल बाजार में आ गए हैं। इसी कड़ी में वान इलेक्ट्रिक मोटो कंपनी ने ‘अर्बनस्पोर्ट’ इलेक्ट्रिक बाइसिकल लांच की है। इस आधुनिक इलेक्ट्रिक साइकिल की दो वैरिएंट निकाले गए हैं, जिसमें अर्बनस्पोर्ट की 59,999 रुपये और अर्बनस्पोर्ट प्रो की 69,999 रुपये कीमत है। शुरू में इसकी बिक्री कोच्चि में होनी है, इसके बाद गोवा, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद के मार्केट में भी इसे बेची जाएगी।

डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी से लैस: वान इलेक्ट्रिक की माने तो इन वाहनों की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने बताया कि साइकिल आधी यूनिट बिजली में ही चार्ज हो जाती है, जिस पर सिर्फ चार-पांच रुपये खर्च होते हैं। इसके अलावा हब पर लगा 250 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर 48V, 7.5Ah डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। ई-साइकिल के साथ 5 इलेक्ट्रिक गियर दिए गए हैं। वान अर्बनस्पोर्ट एक स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले से लैस है, जो सवार को सभी महत्वपूर्ण जानकारी देता है। इसके माध्यम से साइकिल की आगे और पीछे की रोशनी को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

पैडल मरेंगे तो मिलेगा 60 किमी का शानदार रेंज: कंपनी दावा करती हैं कि इस ई-साइकिल की बैटरी भी निकाली जा सकती है। इस श्रेणी के वाहन में पहली बार यह अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की गई है। जब आप पैडल मारते हैं तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज 60 किमी तक बढ़ जाती है। वहीं इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। खास बात यह है कि इसमें लगने वाली बैटरी महज 2.5 किलोग्राम की है, इस वजह से इसे कहीं भी सरलता से ले जा सकतें हैं।