1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, जानें- कैसे पड़ेगा आपके जेब पर सीधा आसर….

हर महीने सरकार कुछ ऐसा बदलाव करती रहती है, जिससे लोगों के रोजमर्रा के जीवन से लेकर उनकी जेब तक असर पड़ता है।आज हम बात करेंगे 1 जून से होने वाले बदलावों के बारे में पहला बदलाव है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर। इलेक्ट्रिक स्कूटर आजकल बहुत पसंद किए जा रहे हैं। इनमें पेट्रोल का खर्च न होने के साथ ही यह इनफॉर्मेंट फ्रेंडली भी होते हैं लेकिन अगर आप जून के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक घाटे का सौदा हो सकता है। दरअसल सरकार ने बीते दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाली सब्सिडी को घटा दिया है इस वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे मिलेंगे।

  • दूसरा फैसला है एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर
  • हर महीने सरकार एलपीजी गैस के दाम तय करती है इस बार भी इसमें बदलाव होने की पूरी गुंजाइश है और देखना होगा कि इसकी कीमत में गिरावट होगी या बढ़त होती है। तीसरा फैसला है सोने को लेकर
  • गोल्ड हॉलमार्किंग को सरकार अब अनिवार्य करने जा रही है।31 मई से 256 जिलों और और अन्य नए 32 जिलों में गोल्ड हॉल मार्किंग अनिवार्य होगी।
  • खेल की दुनिया की बात करें तोखेल की दुनिया की बात करें तो क्रिकेट मैच में भी बदलाव होगा। इस नए महीने से विवादित सॉफ्ट सिग्नल को हटाने का ऐलान किया गया है जिससे आने वाले मैचों में असर देखा जाएगा।
  • एलपीजी के साथ सीएनजी पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव होता है।जहां अप्रैल में दिल्ली एनसीआर में इसकी कीमत घट गई थी, वहीं मई में यह स्थिर रही थी, अब देखने वाली बात यह है कि जून में सीएनजी पीएनजी की कीमत क्या होती है।