Maruti Jimny की ये है 10 बड़ी कमियां, जानकर खरीदने का मन नहीं करेगा…

Maruti Suzuki एक बहुत ही जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है और यह अगले महीने यानी जून में अपनी एक लाइफस्टाइल SUV Jimny का 5 डोर वर्जन पेश करने वाली है. जिम्मी का 5 डोर वर्जन सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें इसका 3 डोर वर्जन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही मौजूद है.

इसके जल्दी ही लांच होने वाले 5 डोर वर्जन के बारे में आपने बहुत सारी बातें और तारीफ सुनी होंगी और पढ़ी होंगी. लेकिन क्या आप इस गाड़ी की कमियों के बारे में भी जानते हैं अगर नहीं तो आइए आज के इस लेख में हम आपको Jimny SUV 5 डोर मॉडल में मिलने वाली 10 कमियों रूबरू कराते हैं.

Maruti Jimny में मिलने वाली 10 कमियां

  1. Jimmy के इस मॉडल का आकार छोटा होने की वजह से यह Gorkha और Thar की तरह सड़क का अनुभव नहीं दे पाते.
  2. जिम्मी के इस मॉडल में दिया गया पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का है लेकिन यह एक्साइटिंग नहीं है. इसका कारण यह है कि यह इंजन सिर्फ 134Nm का टॉर्क और 103BHP की पावर को जनरेट करता है.
  3. जिम्मी के इस 5 डोर मॉडल में ऑटो वाइपर, TPMS, रियर ऐसी वेंट, सनरूफ, DRL, ऑटो डिमिंग IRVM, स्टीयरिंग रीच एडजस्टमेंट जैसे तमाम फीचर्स की कमी है.
  4. मारुति के बाकी मॉडल की कारों की तरह इस कार में भी डीजल इंजन नहीं दिया गया है जबकि बाजार में इस समय भी बॉडी ऑन फ्रेम एसयूवी मॉडल्स में डीजल इंजन को पसंद किया जाता है.
  5. इस कार की राइड क्वालिटी कुछ ज्यादा खास नहीं है लेकिन Thar की बंपी राइड से यह काफी बेहतर है.
  6. इसमें दिया गया क्लच पेडल थोड़ा सा भारी है और उसका 5 स्पीड MT थोड़ा हार्ड है. इस कार का MT वेरिएन्ट फुटवेल मुकाबले थोड़ा हल्का है.
  7. जिम्मी का लांच होने वाला यह मॉडल सिर्फ 208 लीटर के बूट स्पेस वाला है और उसके केबिन में भी कम स्टोरेज है. लेकिन Thar की तुलना में यह थोड़ा सा ज्यादा उपयोगी है.
  8. इसमें कोई भी सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल विकल्प नहीं है इसलिए अगर आप इसमें ओपन टॉप क्रूजिंग का मजा लेना चाहते हैं तो वह आपको इस गाड़ी में नहीं मिलेगा.
  9. इसमें बहुत ही पुराना और आउटडेटेड 4 स्पीड AT दिया गया है.
  10. इस गाड़ी का स्टेयरिंग थोड़ा सा भारी है और उसका रिस्पांस भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है. अगर इसके टर्निंग रेडियस की बात करें तो वह बड़ा (5.7 मीटर) का है.