Best Mileage Car: कम ईंधन खपत में ज्यादा माइलेज! जेब का पैसा उड़ने से बचाती है ये 4 कारें, खुद देख लीजिए…

Best Hybrid Cars in India: आज कार किसे नहीं पसंद लोग महंगी कारों के शौखिन भी है. हालांकि लोग कार को खरीद लेते है लेकिन उसके माईलेज से काफी परेशान रहते है. ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा ( जितने की मुर्गीं नही उतने का मसाल) अब सोचिए एक तो कार इतनी महंगी उपर से पेट्रोल भरवाते-भरवाते जेब खाली होती जाए तो बुरा तो लगेगा हीं. खैर अगर आप भी परेशान तो घबराए नही आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही हाइब्रिड कार लाए है जो आपको इस सम्सया से राहत दिला सकती हैं.

हमारी लिस्ट में सबसे पहली हाइब्रिड कार Maruti Suzuki Grand Vitara है. कंपनी इस कार को लेकर दावा किया है की यह कार 28 km/L का ARAI सर्टिफाइड माइलेज देती है. इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरु होती है जो 19.65 लाख रुपये की एक्स-शोरूम पर मार्केट में उपल्बध है.

इस लिस्ट में दुसरी कार Toyota Innova Highcross है. इस कार को लेकर कंपनी दावा करती है की कार 23 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज पेश करती है. यह कार मार्केट में 24.76 लाख रुपये से शुरु होती है जो = 29.72 लाख रुपये की कीमत तक जाती है. हालांकि यह कीमत (X-शोरुम है.)

तीसरे नंबर पर आती है Toyota Urban Cruiser Highrider कार है. इस कार को इसके कमाल के प्रदर्शन के लिए जाना जताब है. जो 27.97 km प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंमनी ने दावा किया है कि यह कार आसानी से इतना माइलेज कवर कर सकती है. इस कार की कीमत 16.21 लाख रुपये से शुरु होती है जो 19.74 लाख रुपये तक जाती है हालांकि यह कीमत X-शोरुम है.

अगली कार, होंडा की सेडान कार Honda City e:HEV है. कंपनी ने इस कार को लेकर यह दावा किया है कि कार 26.5 km प्रति लीटर तक के हिसाब से माइलेज देती है. इस कार की कीमत पर नजर डाले तो यह 18.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये पर मौजूद है. हालांकि यह कीमत x-शोरुम है.