भारत में लॉन्च होंगी ये 3 बजट SUVs, कम कीमत में मिलेगा ज्यादा मजा, सब एक से बढ़कर एक….

Best SUVs in India : अगले महीने यानी जून 2023 में भारत में कुछ नई SUVs की एंट्री होने वाली है.अगर आप भी इस सेगमेंट में गाडी की तलाश कर रहे हैं तो अगला महीना आपके लिए बहुत ही आकर्षक होने वाला है. आपको बता दें हुंडई एक्सटर, होंडा एलीवेट और मारुति जिम्नी जैसी जबरदस्त SUVs अगले महीने मार्केट में आने वाली हैं. इन तीनों कंपनियों ने गाड़ियों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर आप इनमें से किसी भी एसयूवी कार को खरीदना चाहते हैं, तो आइए सभी के बारे में विस्तार से एक नजर डालते हैं.

जिम्नी

मारुति की पहली लाइफस्टाइल SUVs जिम्नी अगले महीने जून में लांच होने वाली है. इस कार की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसकी 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. यह 5 डोर और रोड एसयूवी महिंद्रा थार को टक्कर देगी. कार निर्माता कंपनी की ब्रेजा ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स के बाद यह चौथी पीढ़ी की SUVs होगी. इस साल ऑटो एक्सपो में इसके बारे में खुलासा हुआ था. जिसमें बताया गया था कि इस गाडी को एक पेट्रोल इंजन के द्वारा चलाया जाएगा जो 1.5 लीटर का होगा और इसमें ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा जो या तो 4- स्पीड ऑटोमेटिक यूनिट या फिर 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प होंगे. इस कार का इंजन 134Nm का टॉर्क और 103bhp ही पावर उत्पादित करने में सक्षम है.

होंडा एलीवेट

जिम्मी के साथ भारत में होंडा एलिवेट भी लांच की जाएगी. ये कॉम्पेक्ट मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी. आपको बता दें कि इस गाड़ी को आधिकारिक तौर पर 6 जून को लांच किया जाएगा.

हुंडई एक्सटर

हुंडई की सब कॉम्पेक्ट हुंडई एक्सटर एसयूवी भी भारतीय मार्केट में प्रवेश करने वाली है और इसके आधिकारिक लॉन्च की संभावना अगले महीने की है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ़्तों में लांच किया जाएगा. इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच से होगा. आपको बता दें पंच समय इस सेगमेंट में ऐसी गाड़ी है जो सबसे ज्यादा बिकती है. ₹11000 के अमाउंट पर हुंडई ने एक्सटर एसयूवी की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.