Honda चुपके से लांच की ये धाकड़ ई-स्कूटर- इसमें बैट्ररी चार्जिंग की नहीं होगी टेंशन, इस टेक्नोलॉजी से चलेगा स्कूटर….

Honda Electric Scooter : दुनिया भर में दुपहिया चालकों के बीच में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसी कड़ी में होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda EM1 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों को के लांच की बात करी थी इसके साथ ही कंपनी की इस नीति के अंतर्गत 2040 तक पोर्टफोलियो में सारे वाहन इलेक्ट्रिक होंगे।

इस इलेक्ट्रिक दुपहिया में EM का अर्थ है इलैक्ट्रिक मोपेड,कंपनी ने इसके निर्माण में यंग जेनरेशन को ध्यान में रखा है, और इसमें सबसे खास बात है इसकी स्वाइपेबल बैटरी जिससे आप डिस्चार्ज होने पर स्कूटर से निकाल कर घर में चार्ज कर सकते हैं और उसके बाद दोबारा उसे स्कूटर में लगा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक बैटरी सिंगल चार्ज में तकरीबन 41.3 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

डायमेंशन के लिहाज से होंडा का ये ई-स्कूटर 1,860mm लंबा है और इसकी सीट की ऊंचाई 740mm, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, सीट के नीचे अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, यूएसबी (USB) सॉकेट भी दिया है. ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm है और बैटरी सहित इसका वजन 95 किलोग्राम है,जो बाकी स्कूटर की तुलना में काफी हल्का है।

इसमें दिए गए इलेक्ट्रिक मोटर 0.58kW की क्षमता का पावर आउटपुट और 1.7kW का टॉर्क जेनरेट करता है. ECON मोड में, आउटपुट 0.86kW पर सेट किया गया है। कंपनी का दावा है कि, EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किग्रा वजन के साथ 10 डिग्री के एंगल से चढ़ सकता है साथ ही में इसमें पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए पिलन फुटपेग्स, और रियर करियर भी दिया है।

वैसे तो बाजार में बहुत तरीके के इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं लेकिन होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था, अपने इस लॉन्च से लोगों का यह इंतजार खत्म हो गया है, अब देखना ये है कि बाजार में इसकी बिक्री कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।