Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी मिली तो खुशी से नाच उठा पूरा परिवार! आनंद महिंद्रा बोले…’ये है असली इनाम’

Mahindra Scorpio-N : किसी को अपने मन की कोई भी चीज मिलना किसी सपने से कम नहीं होता है फिर चाहे वह घर हो या किसी बच्चे के लिए साइकिल. अपनी ड्रीम कार मिलना भी किसी व्यक्ति के लिए उसके जीवन का सबसे अच्छा पल होता है. यदि वह एक लंबे इंतजार के बाद आए तो वह और भी ज्यादा खुशनुमा और अविस्मरणीय हो जाता है.

हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर महिंद्रा के एक डीलरशिप से सामने आई है जिसमें एक परिवार को महिंद्रा स्कार्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) की डिलीवरी मिली. जब परिवार को इस एसयूवी की डिलीवरी मिली तो वह लोग इतने खुश हुए कि डीलरशिप पर ही नाचने लगे. इसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते समय उन्होंने लिखा कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में काम करने की का असली इनाम. इस वीडियो में यह नजर आ रहा है कि एक पूरा परिवार एसयूवी की डिलीवरी के बाद फिल्मी धुनों पर नाच रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि एक कपल ने इस गाडी को अपनी शादी की सालगिरह पर खरीदा था.

महिंद्रा की महिंद्रा स्कार्पियो एन (Mahindra Scorpio-N) सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक है और जब से वह बाजार में आई है इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसकी मांग इतनी ज्यादा हो गई है कि इसके इंतजार का समय भी लोगों के लिए बढ़ता जा रहा है. इसके कुछ वेरिएन्ट तो इतने ज्यादा डिमांड में है कि इसके लिए ग्राहक 18 महीने तक इंतजार कर रहे हैं और कुछ ऐसे हैं जिनका वेटिंग पीरियड कम है.

आपको बता दें महिंद्रा की यह एयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसके पैट्रोल वैरीअंट की बात करें तो इसमें 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200bhp की पावर पर 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके डीजल वैरीअंट की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. डीजल इंजन का ये वेरिएन्ट 172.5bhp की पावर पर 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

महिंद्रा स्कार्पियो एन में कुल 5 ट्रिम उपलब्ध है जो Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L हैं. इनकी कीमत 13.05 लाख रुपए से शुरू होती है और 24.52 लाख रुपए तक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके मॉडल Z4 की मांग इस समय बाजार में सबसे ज्यादा है इसलिए कुछ डीलरशिप ऐसे हैं जहां वेटिंग पीरियड 18 महीने तक का हो गया है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.65 और डीजल वेरिएंट की 15.16 लाख रुपए है.

इसके मॉडल Z8L का वेटिंग पीरियड काफी कम है. आपको बता दें इसके इंतजार का समय 9 महीने तक का है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्कॉर्पियो एन के अधिकांश वेरिएंट और उनका औसतन वेटिंग पीरियड लगभग 12 महीने चल रहा है. हालांकि यह अंतराल देश के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकता है.