Tata Tiago Electric Car : महज 1 KM चलाने पर 1 रुपया आएगा खर्च, हर महीने 6500 रुपये की होगी बचत..

डेस्क : नवरात्रि के दौरान Tata Motors ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च कर त्योहारी सीजन की शानदार शुरुआत की है। इस कार की कीमत न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि कंपनी के दावों की मानें तो यह आपको हर किलोमीटर ड्राइविंग पर काफी बचत भी करने वाली है। देखें कि इस कार को खरीदने में कितने रुपए खर्च होंगे और कितने में चलाने लायक साबित होगी…

टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के दौरान देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च कर धूम मचा दी है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने त्योहारी सीजन की धमाकेदार शुरुआत कर दी है। इस कार की कीमत न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि कंपनी के दावों की मानें तो यह आपको हर किलोमीटर ड्राइविंग पर काफी बचत भी करने वाली है। देखें कि इस कार को खरीदने में कितने रुपए खर्च होंगे और कितने में चलाने लायक साबित होगी…

कीमतों, बुकिंग विंडो और डिलीवरी की तारीखों के बारे में : सबसे पहले कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Tata Tiago EV एक्स-शोरूम कीमत) महज 8.49 लाख रुपये रखी है. हालांकि, यह शुरुआती कीमत है और पहले 10,000 ग्राहकों को ही इसका फायदा मिलेगा। इनमें से कंपनी ने 2,000 कारों को उन ग्राहकों के लिए आरक्षित किया है जिनके पास पहले से ही Nexon EV या Tigor EV है। कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि शुरुआती कीमत के बाद कीमतें कैसे बढ़ेंगी। टाटा की इस नई पेशकश की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहकों को कार की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।

Tata Tiago EV कंपनी के Ziptron हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर है। कंपनी का दावा है कि यह कार महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी ने इसे दो ड्राइविंग मोड्स सिटी और स्पोर्ट में लॉन्च किया है। कंपनी ने दोनों मोड में 4 रीजन मोड भी ऑफर किए हैं। कंपनी ने पहली बार एक कार में दो बैटरी पैक विकल्प पेश किए हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार, 24 kWh बैटरी पैक के साथ Tiago EV 315 किमी तक की रेंज पेश कर सकती है, जबकि 19.2 kWh बैटरी पैक की रेंज 250 किमी है।

इस वाहन पर मिलेगा सब्सिडी का लाभ : टाटा मोटर्स ने लॉन्च के वक्त दावा किया था कि डीसी फास्ट चार्जर से इसे 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। इसे 7 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

5 वेरिएंट में 24 kWh की बैटरी है, जबकि दो वेरिएंट में 19.2 kWh की बैटरी है। इसके टॉप एंड वेरिएंट Tata Tiago XZ+ Tech Lux की एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है। अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इलेक्ट्रिक कारों पर भी कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के अनुसार, कारों पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है, जबकि लगभग सभी राज्यों ने इलेक्ट्रिक कारों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है।

पेट्रोल कारों के मुकाबले इतनी बचत : कंपनी ने गाड़ी चलाने की लागत को लेकर एक और दावा किया है. कंपनी के दावों की मानें तो इस कार को चलाने से पेट्रोल कारों के मुकाबले 6.5 रुपये प्रति किलोमीटर की बचत हो सकती है। इसके लिए कंपनी ने तुलनात्मक आंकड़े भी पेश किए। टाटा मोटर्स के मुताबिक अगर आप इस रेंज की पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको 1,000 किलोमीटर के लिए 7,500 रुपये मिलेंगे। वहीं, 1,000 किमी ड्राइव करने में कार की कीमत महज 1,100 रुपये होगी। इस प्रकार, आप एक समान पेट्रोल कार की तुलना में 1,000 किमी ड्राइव कर सकते हैं और लगभग 6,500 रुपये बचा सकते हैं।

Tiago EV में 65 से ज्यादा फीचर्स : इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Z Connect के साथ टेलीमैटिक्स फीचर्स ऑफर किए हैं। यह रिमोट से एसी ऑन/ऑफ, रिमोट जियो फेंसिंग, रियल टाइम चार्जिंग स्टेटस, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी सहित 65 से अधिक शानदार सुविधाओं के साथ आता है। कार में लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, क्रूज़ कंट्रोल आदि भी आते हैं। इंफोटेनमेंट के नाम पर कंपनी 8 स्पीकर्स के साथ हरमन ऑडियो सिस्टम देती है। 07-इंच डिस्प्ले वाला एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो Android Auto और Apple Car Play दोनों को सपोर्ट करता है।