नई Tata Safari या Mahindra Scorpio-N? जानें – कौन किसपर पड़ेगा भारी….

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अपकमिंग टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift) मॉडल की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे 25,000 रुपए की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं.

हालांकि, कंपनी अपने इस धांसू कार को कुछ ही दिनों में मार्केट में पेश करने वाली है. जो सीधे तौर पर मार्केट में पहले से मौजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन को टक्कर देने वाली है. तो आइए जानते है कौन कार किस पर पड़ेगी भारी?

Tata Safari Facelift Vs Mahindra Scorpio-N में क्या खास ?

  • Mahindra Scorpio-N को कंपनी ने बॉक्सी लुक, वर्टिकल स्लैट्स, कमाल के ग्रील बंपर DRLs के साथ LED लाइट्स दिया है.
  • अपकमिंग Tata Safari Facelift में DRLs के साथ LED हेडलाइट्स के साथ LED टेललैंप और एक 19 इंच का अलॉय व्हील्स दिया है. जबकि गाड़ी के बैठे लोगों के लिए एडज्टेबल सीट्स से लैस किया है.

दोनों के इंजन भी बेजोड़

  • Mahindra Scorpio-N में 2.0 लीटर m स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया है. जो 200एचपी का पावर और 320एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस 2.2 लीटर के m हॉक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश किया है. वहीं इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया है.
  • Tata Safari Facelift को कंपनी ने 2.0 लीटर के क्रोयोटेक डीजल इंजन से लैस किया है. जो 168 बीएचपी का पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा बेहतर रेंज के लिए इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया है.

Tata Safari Facelift Vs Mahindra Scorpio-N features

टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari Facelift) को कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मतलब ADAS से लैस किया है. जबकि महिंद्रा Mahindra Scorpio-N में 7 सीटर केबिन और ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम लेदर अपहॉलिस्ट्री के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी दिया है.

कीमत में कौन खास ?

अगर Mahindra Scorpio-N के जेड2 पेट्रोल MT वेरिएंट के कीमत की बात की जाए तो आप इसे 11.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ घर ले जा सकते है. जबकि इसका Z8L डीजल AT ट्रिम आपको 19.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में मिलने वाला है. वहीं आप Tata Safari Facelift को 16 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर खरीद सकेंगे.