Tata Punch की बढ़ी अचानक डिमांड- डेढ़ साल में 2 लाख यूनिट की हुई खरीद…

Tata Punch : टाटा मोटर्स (Tata Motors) जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है. इसकी चर्चित मिनी SUV के नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कंपनी के इस मॉडल के दो लाख यूनिट के उत्पादन के आंकड़े को पार कर दिया है. हाल ही में पुणे के प्लांट से इसकी 2 लाख वीं यूनिट रोलआउट की गयी है.

आपको बता दें यहां तक पहुंचने के लिए कंपनी को सिर्फ 19 महीने ही लगे. पिछले साल अक्टूबर 2021 में इस कार को लांच किया गया था. लॉन्चिंग के 10 महीने में इसने एक लाख का यूनिट क्रॉस कर लिया था और डेढ़ लाख यूनिट तक पहुंचने में से सिर्फ 15 महीने लगे. और 4 महीने में इसने 50000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया. इसकी कीमत की बात करें तो ऐसी एक्स-शोरूम में इसका टॉप वैरियंट 9.50 लाख रुपए का है.

ईयरली ग्रोथ

टाटा पंच को साल 2022 में टॉप 30 मॉडल में सबसे ज्यादा बिकने वाली ईयरली ग्रोथ का खिताब मिला. साल 2022 में इसकी ग्रोथ साल 2021 से 475% अधिक रही. टॉप 10 मॉडल्स की लिस्ट में इसका नाम दसवें नंबर पर था. बिक्री की लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम मारुति वैगनआर का रहा.

इसकी कुल 217317 यूनिट बिकीं और वार्षिक आधार पर इसे 18% की ग्रोथ मिली. टॉप टेन मॉडल्स की लिस्ट में अन्य मॉडल्स के नाम भी शामिल है जिसमें स्विफ्ट, नेक्सॉन, ऑल्टो, अर्टिगा और क्रेटा शामिल है. लेकिन डिमांड के मामले में यह सब पीछे ही रह गई. साल 2021 में पंच की 22571 यूनिट और साल 2022 में यह संख्या 129895 हो गई.

फीचर्स

टाटा पंच में रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है जो 1.2 लीटर का है और यह 86PS का पावर 6000RPM पर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के साथ-साथ 5 स्पीड AMT का विकल्प भी ग्राहकों के लिए दिया गया है. इस कार में कई सारे फीचर दिए गए हैं जिसमें ऑटो एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार प्लस जैसी सुविधाएं शामिल है.

टाटा का पंच मॉडल टॉप टेन गाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में आती है. सुरक्षा के मामले में इसे ग्लोबल NCAP की 5 स्टार रेटिंग दी गई है. इससे पहले टाटा नेक्सोन और टाटा अल्टरोज को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है.