अपने नए लुक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी Tata Nexon – सामने आई बड़ी जानकारी….

डेस्क : इंडियन कार बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की Nexon ने ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित किया है,स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बिल्ट क्वालिटी की वजह से इसके खरीदने वालों की लाइन अब काफी लंबी हो रही है। साल 2017 में पहली बार Nexon को भारत में लॉन्च किया गया था

और कई बार इसमें छोटे-मोटे बदलाव भी किये जा चुके हैं। लेकिन अब कंपनी इस गाड़ी को पूरी तरह से एक नया अवतार में लेकर आ रही है। इस बार डिजाइन से लेकर इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स तक देखने को मिल सकते हैं। पिछले महीने ही (अक्टूबर 2022) में कंपनी ने इसकी कुल 13,767 यूनिट्स की बिक्री की थी। तो आइये जानते हैं नए मॉडल में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।

Nexon में होंगे अब ये बड़े बदलाव

इस समय मौजूदा Tata Nexon की कीमत 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये (सभी X-शोरूम) तक जाती हैं। इस बार नई TATA Nexon में आपको नया डिजाइन देखने को मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नई TATA Nexon में Altroz का Platform इस्तेमाल भी किया जाएगा। इस प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Punch में भी उपयोग करती है।

मिलेगा अब ज्यादा स्पेस

नए अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किये जाने पर नई TATA Nexon में नया डिजाइन तो नया मिलेगा ही साथ ही आपको गाड़ी में बेहतर स्पेस भी मिलेगा, ख़ासकर लेगरूम में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। नए मॉडल में ज्यादा हेडरूम देखने को भी मिल सकता है। इसके बाहरी डिजाइन में कर्व लुक भी मिल सकता है।