Tata Nexon का पूरा देश हुआ दीवाना, Creta से लेकर Brezza तक सब फेल….

टाटा मोटर्स की Tata Nexon देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मानी जा रही है तथा पिछले महीने इस एसयूवी में 15,000 से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित किया है। टाटा की इस एसयूवी ने हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा स्कार्पियो आदि कई कारों को पीछे छोड़ दिया है।

Tata Nexon Best Selling- टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के रूप में पहचान हासिल कर रही है तथा अप्रैल 2023 में इसे 15002 खरीदारों ने टाटा नेक्सन को अपने घर लाए हैं और इतना ही नहीं टाटा मोटर्स की Tata Nexon ने मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कार्पियो, टाटा पंच जैसी Best Selling कारों को पछाड़ कर दिया है।

टाटा नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपये है। टाटा नेक्सन की अप्रैल 2023 में 15002 यूनिट की बिक्री हुई है जिसके साथ ही इसकी सालाना ग्रोथ 11 फ़ीसदी बढ़ी है। पिछले साल अप्रैल में टाटा नेक्सन की 13471 यूनिट की बिक्री हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ मार्च 2023 में टाटा नेक्सन को 14769 खरीदार हासिल हुए थे। टाटा नेक्सन इस समय टॉप पोजीशन पर चल रही है तथा हुंडई क्रेटा इस समय दूसरी पोजीशन पर है।

हुंडई क्रेटा ने अप्रैल 2023 में 14186 यूनिट की बिक्री की है तथा इस लिहाज से ही हुंडई क्रेटा ने सालाना 12 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज करी है। ‌ एसयूवी में तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा ने 11836 यूनिट की बिक्री की थी तथा इसमें सालाना ग्रोथ में 1% परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की है। ‌ वही टाटा पंच एस यू वी ने पिछले महीने 10934 यूनिट की बिक्री की है ‌ तथा पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही जिसको पिछले महीने 10345 खरीदार हासिल हुए हैं।