TATA MOTORS जल्द उतारेगी Nano का Electric वर्जन, जानें – क्या हो सकती हैं खूबियां..

न्यूज़ डेस्क: टाटा मोटर्स अपने कुछ अलग करने को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ साल पहले कंपनी की ओर से एक ऐसी कार पेश की गई थी, जिसका मोटिव हर परिवार तक चार पहिया वाहन पहुंचाना था। इस कार का नाम नैनो है। जिसे हर कोई जानता है।

लेकिन मार्केट में ज्यादा दिन तक ये पसंद नहीं किया गया। जिसके बाद प्रोडक्शन को रोक दिया गया। लेकिन कंपनी एक बार फिर लोगों के लिए नैनो लेकर आ रही है। इस बार नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जाएगा। यानी अब आपके घर पहुंचेगा इलेक्ट्रिक नैनो कार। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हाल ही में नैनो का जो डेमो मॉडल सामने आया है, उसे इसी कंपनी ने तैयार किया है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार बाजार में इलेक्ट्रा ईवी के नाम से भी आ सकती है। रतन टाटा को यह डेमो मॉडल इतना पसंद आया कि वह खुद को इसकी सवारी करने से नहीं रोक पाए।

नई इलेक्ट्रिक नैनो कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ा डाटा रनिंग लाइट और कंपैक्ट हैंड लैंप दिया जा सकता है। दरवाजे में सी पिलर पर हैंडल जैसे भी सुविधाएं मौजूद होंगे। इसमें जगह को लोग लेकर भी ध्यान दिया जा सकता है। इस कार में पहले लॉन्च किए जाने वाले नैनो कार से कुछ फीचर्स अलग होंगे, जो लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब साबित हो सकती है। कीमत की बात करें तो अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं किया गया है। लेकिन पेट्रोल कार की कीमत के आसपास ही इसकी कीमत भी होने की संभावना है।