2023 में Tata Moters मचाएगी धमाल – जल्द हो सकते है ये 6 मॉडल्स लॉन्च

Tata-Moters-: Tata मोटर्स एक बहुत ही नामी कार निर्माता कंपनी है. और जल्दी ही वह भारतीय बाजार में कुछ नए मॉडल्स लांच करने वाली है. वह जल्दी ही अपने उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक और CNG मॉडल्स लांच कर सकती है. आज के इस लेख में आपको बताते हैं कि टाटा इस साल आखिर कौन से मॉडल्स को लांच कर सकती है.

Tata Altroj CNG

Tata की Altroj CNG की कीमत से अब तक पर्दा नहीं उठा है लेकिन इसकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. इसे लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि इसके पेट्रोल वेरिऐंट्स से इसकी कीमत 90000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है.

Tata नेक्सॉन फेसलिफ्ट वर्जन

टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर्स के साथ ही जल्दी भारतीय बाजार में आ सकता है. इसके इंटीरियर में Curvv कांसेप्ट की झलक दिखाई दे सकती है.

टाटा पंच CNG

ऑटो एक्सपो 2023 में इस मॉडल को पेश किया गया था. ये कार Altroj के जैसे ट्विन सिलेंडर सेटअप में पेश की गयी है लेकिन अभी तक इसकी कीमत सामने नहीं आयी है.

टाटा harrier और सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल्स

टाटा के हैरियर और सफारी के अपडेटेड वर्जन को इस फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है. इसमें कुछ नए फीचर्स ग्राहकों को मिल सकते हैं.

टाटा पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल

इस साल के अंत तक पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में उतरा जा सकता है. टाटा पंच ग्राहकों के बीच काफी फेमस है अब देखना ये है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लोगों को कितना पसंद आता है. और इसे फुल चार्ज पर कितनी ड्राइविंग रेंज में उतारा जायेगा.