मार्केट में Hyundai Creta को टक्कर देने आ गई Tata Blackbird, युवाओं की बनेगी पहली पसंद, जानें – धांसू फीचर्स

डेस्क : स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) आए दिन ग्राहकों के दिल पर राज करने के लिए एक से बढ़कर एक धमाकेदार नए नए मॉडल्स की कारों को भारतीय मार्केट में पेश करती रहती है। बता दे की Tata Motors ने कुछ समय पहले ही टाटा पंच (Tata Punch) के काजीरंगा एडिशन को लॉन्च किया था।

अब कंपनी एक नई ताबड़तोड़ एसयूवी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के लॉन्च के बाद मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन और तगड़ा होने वाला है। कंपनी की माने तो भारतीय बाजारों में जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) एसयूवी को लाने की तैयारी में है। कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में इस कार को टाटा हैरियर (Tata Harrier) से नीचे और टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) से ऊपर प्लेस किया जाएगा।

यानी इसके फीचर्स टाटा नेक्सॉन से भी ज्यादा दमदार होंगे। आपको बता दे की Tata Blackbird कूपे डिजाइन के साथ भारत में एंट्री करने वाली है, कंपनी इस कार को खासतौर पर युवाओं को टारगेट करके डिजाइन कर रही है। कार के इंजन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इस कार में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है। इस तरह के इंजन का इस्तेमाल महिंद्रा थार (Mahindra Thar) में भी किया जाता है। यही नही इसमें आपको ऑल ब्लैक थीम मिलेगी और संभावना है कि कंपनी इसे थ्री रो सीटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको 8.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे आप वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।