आ गया Tata Altroz का नया CNG अवतार, लुक के साथ मिला तगड़ा माइलेज…

Tata Altroz CNG: हाल ही में जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित कार Altroj आई सीएनजी (Tata Altroz CNG: )को भारत में पेश कर दिया है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट पैट्रोल वैरीअंट की तुलना में 95000 रुपए अधिक है. इस कार की लॉन्चिंग 6 वेरिऐंट्स में हुई है. एक्स शोरूम इस कार की शुरूआती कीमत 7.55 लाख रुपये रखी गई है और इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 10.55 लाख रुपए तक है.

टाटा अल्टरोज आई सीएनजी के वेरिएंट की कीमत

इस लेख में हम आपको हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्टरोज आई सीएनजी (Tata Altroz CNG) के वेरिएंट के अनुसार उनके कीमतों के बारे में बता रहे हैं.

एक्स शोरूम की कीमत

Altroj के एक्स सीएनजी (Tata Altroz CNG)वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 7.55 लाख रुपए, XA सीएनजी वेरिएंट की 8.40 लाख रुपए, XM+(S) वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपए, XZ सीएनजी वेरिएंट 9.50 लाख रुपए, XZ+(S) वेरिएंट की कीमत 10.03 लाख रुपए और XZ+ O(S) सीएनजी वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपए तय की गई है. आपको बता दें ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के मुताबिक़ हैं.

इस तकनीक का किया गया प्रयोग

Altroj आई सीएनजी वेरिएंट को ड्यूल सिलेंडर तकनीक के साथ बनाया गया है अर्थात इसमें एक बड़े सीएनजी सिलेंडर के जगह दो छोटे-छोटे सिलेंडर दिए गए हैं जो इसे अन्य कारों से के अलग बनाता है, जिससे कार में पर्याप्त जगह मिलती है.

फीचर्स

इस कार में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, लेदर की सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पेट्रोल और डीजल वाले वेरिएन्ट में भी इस महीने इन फीचर्स को जोड़ा गया था लेकिन अभी तक अपडेट हुए मॉडल की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है.

अल्टरोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) वेरिएंट में रेवोट्रॉन 3 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 1.2 लीटर का है. इस कार के सीएनजी मोड में यह 103Nm का टॉर्क और 73.5 पीएस की पावर देता है.

सुजुकी बलेनो सीएनजी से मुकाबला

टाटा अल्टरोज आई सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो सीएनजी से होगा जिसमें एक सीएनजी किट के साथ पेट्रोल इंजन को जोड़ा गया है.