महज 2164 रुपए में अपने घर लें जाएं Hero की ये Bike! एक लीटर पेट्रोल में चलेगी 70Km…….

Hero Hf Deluxe: एक लाख से भी कम कीमत में हाई माइलेज वाली बाइक मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रही है. इस सेगमेंट को कंपनी ने 100 सीसी इंजन क्षमता से जोड़ा है. जो अपने सेगमेंट की सबसे धाकड़ बाइक में से एक है. दरअसल, हम Hero की HF Deluxe की बात कर रहें हैं. तो आइए इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में और अधिक जानकारी..

बाइक का पावरफुल टॉर्क और 4-स्पीड ट्रांसमिशन

Hero की इस HF Deluxe जबरदस्त स्पीड देने के लिए कंपनी ने 97.02 सीसी के इंजन से जोड़ा है. जबकि लॉन्ग रूट पर चलने के लिए एक आरामदायक सीट के साथ जोड़ा है. वहीं बाइक में पावरफुल 8.5 एनएम का टॉर्क और 1 लीटर पर करीब 70 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है. इसके अलावा 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 8 पीएस की पावर और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन दिया है. जिसकी कीमत आज के समय में 61,620 रुपए एक्स शोरूम है.

डाउन पेमेंट और कलर ऑप्शन

इस बाइक को आप 7000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ घर ले जा सकते हैं. इसके बाद आपको 3 साल तक 9.7% ब्याज दर से 2164 रुपया प्रति महीने किस्त देना होगा. हालांकि लोन को आप अपने बजट के मुताबिक तय कर सकते हैं. वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिया हुआ है. फिलहाल कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट में पेश किया है. और 9 कलर ऑप्शन और 9.6 लीटर के पेट्रोल टैंक से जोड़ा है.

Hero Hf Deluxe के फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक में 110 किलोग्राम की वजन क्षमता, एलइडी लाइटिंग, स्पीडोमीटर और ईंधन गेज के साथ डिजिटल उपकरण एनालॉग कंसोल और इसके फ्रंट में टेलिस्कोप के साथ रियल में दो स्टेप प्री- लोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉकर भी दिया है.