चक्रवात और तूफान से निकलने के लिए कार का रखे ध्यान! जानिए आखिर कैसे बचाए कार

इस समय चक्रवात विपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश के साथ-साथ तूफान की आशंका को लेकर भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट सौराष्ट्र और द्वारिका जैसे इलाकों और रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि चक्रवात के दौरान 150 किमी की तेज रफ्तार हवाएं चल सकती हैं. जिसके कारण भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

ऐसे में अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है. आगे हम ऐसे ही कुछ सावधानियां हो को आपसे साझा करने वाले हैं. जिसकी सहायता से अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आपको मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार कोई भी भनक लगती है. तो आप सावधान हो जाएं और ऐसी स्थिति बनने से पहले ही आप अपने कार को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए.

इंडोर शेल्टर अगर आपको अपनी कार को सुरक्षित तूफान से बचाना है तो आप संभव कोशिश करें कि अपनी कार को गैराज जैसी कवर्ड वर्किंग में ले जाकर व्यवस्थित खड़ी कर दें. ताकि आपकी कार तेज बारिश और तेज रफ्तार हवाओं से बच सकें..

आसपास के पेड़ों से दूर खड़ी करें अगर आपके घर के पास कोई पेड़ है और आप अपनी कार को उसके नीचे खड़े करते हैं तो आप ऐसी गलती ना करें. कोशिश करें कि तूफान आने से पहले ही पेड़ की छटनी कर दे और अपनी कार को उस पेड़ से थोड़ी दूर ले जाकर खड़े करें क्योंकि तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ गिर सकता है.

कार कवर से ढके अगर आप कार को पसंद करते हैं तो कार की सेफ्टी के लिए कार का कबर भी रखना पसंद ही करते होंगे. तो यह बात जरूर आप को ध्यान में होगी कि कार को धूप से बचाने के लिए भारी बारिश से बचाने के लिए उस खबर का इस्तेमाल किया जाता है. इसीलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए भारी बारिश और तेज हवा से बचाने के लिए इसे कवर से ढक कर रखें.

शीशों को दे सेफ्टी सेफ्टी के मामले में कार के शीशों की सेफ्टी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ऐसे में लोग कार के शीशों को छोड़कर वैसे ही निकल जाते हैं. जिसका खामियाजा उन्हें बाद में करना पड़ता है अगर आपको इस से बचना है तो तेज हवा और तूफान से शीशे को बचाएं.

फ्यूल टैंक फूल करा कर रखें तूफान आने से पहले ही आपको अपनी कार का फ्यूल टैंक फुल करवा कर रख लेना चाहिए. क्योंकि इसी बीच अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है. जहां से आपको अपने घर से निकल कर कहीं दूर जाना पड़ सकता है. तो ऐसे में आपकी कार आपको सही स्थान तक पहुंचा सके.