MG Comet EV की नींद उड़ाने आ रही Suzuki की ये मिनी इलेक्ट्रिक कार, देखें पूरी डिटेल

जापान मोबिलिटी शो 2023 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक सेगमेंट मॉडल पेश करने की तैयारी हो चुकी है. ऐसे में सुजुकी (Suzuki) भी मिनी इलेक्ट्रिक कार स्विफ्ट और अपडेटेड EVX के कांसेप्ट EWX को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि, ये कार एक बार के चार्ज में 230km का रेंज देगी. अब देखना ये होगा कि ये कार लोगों के बीच कितनी पकड़ बना पाती है. तो आइए इसके कीमत और कमाल के फीचर्स के बारे में जानते है..

दिखने में कैसी होगी ये कार

  • कंपनी अपनी इस मिनी इलेक्ट्रिक कार (Suzuki eWX Electric Car) को डेली यूज के लिए खासकर डिजाइन किया है.
  • जिसकी लंबाई 3395 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी, ऊंचाई 1620 मिमी होने वाली है.
  • इसमें C-size के एलईडी डीआरएल और क्लोज ग्रील के साथ बंपर साइड स्कर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसे पीले कलर के हाइलाइट्स भी मिलने वाला है.

माइलेज में भी कोई जोड़ नहीं

  • सुजुकी कंपनी की ओर से इस मिनी इलेक्ट्रिक कार (Mini Electric Car) के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन निर्माता की ओर इसके माइलेज को लेकर दावा किया गया है ये एक बार के फुल चार्ज में लगभग 230 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है. वहीं इसको लेकर कहां जा रहा है मार्केट में मौजूद एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की तरह रेंज होने वाला है.
  • Suzuki eWX Electric Car 40 से लेकर 60 पीएस की पावर और 100 से 150 एनएम पिक टॉर्क के साथ मार्केट में लॉन्च होने जा रही है.

Suzuki eWX Electric Car कब लेगी एंट्री

सुजुकी की ओर से अभी तक इस मिनी इलेक्ट्रिक कार (Suzuki eWX Electric Car) के इंटीरियर को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहे जापान मोबिलिटी शो 2023 में इसकी सभी डिटेल्स मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं कीमत के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है इसीलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगा.