Suzuki Access इस स्कूटी के आगे Honda Activa की माइलेज Fail- इससे सस्ती कहीं नहीं

2 Min Read

Suzuki Access :  एक ऐसा टू व्हीलर है जिसको भारत में प्रीमियम माना जाता है। इसका लुक और डिजाइन क्वालिटी होंडा एक्टिवा से भी बेहतरीन मानी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इसको कंपनी में कुछ इस प्रकार से बनाया है कि साल दरसाल इसको खरीदने वाले लोग बढ़ते जा रहे हैं। इस स्कूटी में आपको बेहतरीन स्टोरेज के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी देखने को मिलेगी।

Suzuki Access में आपको 124cc का इंजन मिलता है, जो 8.7Ps अधिकतम पावर के साथ आता है और 10Nm पीक टॉर्क जेनरेट करके देता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद है। साथ ही इसमें 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज भी ग्राहकों के लिए रखा गया है। इस बेहतरीन स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही कई नए और आधुनिक फ़ीचर्स मिलेंगे।

इस ही चीज से इसका राइडिंग अनुभव काफी बेहतर हो जाता है। कंपनी की यह Suzuki Access स्कूटर बाजार में 79,900 रुपये – 90,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। पर आप इसको इससे कम कीमत पर भी घर ला सकते हैं। सेकेंड हैंड गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट जैसे की Olx इस समय इस 2 व्हीलर पर बड़ी छूठ दे रही है। यह स्कूटी आपको 20 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल जाती है।

Suzuki Access स्कूटर के इस 2013 मॉडल को Olx की वेबसाइट पर दिखाया गया है। यह स्कूटर काफी बेहतर स्थिति में है और इसके ओनर ने इसकी कीमत 16,000 किलोमीटर तक चलाकर ही तय करी है। यदि आपको यह स्कूटर कम कीमत पर चाहिए तो जान लीजिए कि यहाँ से यह स्कूटी आपको मात्र 18,000 रुपये में मिलेगी।

Share This Article
Exit mobile version