सूरत के B Tech छात्रों ने बनाया ऐसा रोबोट, जो इंसानों की तरह खींचता है रिक्शा : देखें वीडियो

Surat Students Made A Rickshaw Puller Robot: स्टार्टअप इंडिया की पहल पूरे देश में छाई हुई है, आज के समय में हमें सरकार पर रोजगार को लेकर निर्भर ना रहते हुए खुद का स्टार्टअप शुरू करने की बात पर जोर दिया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत की सोच से पूरा देश गौरवान्वित है, ऐसे समय में भारत के गुजरात के सूरत में इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने एक कमाल कर दिखाया है,इन छात्रों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो रिक्शा खींचने के साथ ही सूरत के कपड़ा बाजार में कपड़े ढोने, बच्चों को गार्डन में घुमाने और बहुत सारे काम करने मे सक्षम है और यह काम एक बिल्कुल साधारण इंसान की तरह करता है।

रोबोट को बनाने वाले शिवम ने बताया कि ये उनका पहला रोबोट नहीं है,इससे पहले उन्होंने और भी रोबोट बनाए थे।रोबोट की कुल लागत ₹35000 आई है, और यह कुछ महीनों में बनकर तैयार हुआ है। यह रोबोट लोगों को संगीत भी सुनाता है, शिवम कहते हैं कि इस रोबोट को बनाने के लिए इन लोगों ने इंसानों की स्टडी करी है, खासकर इंसान की पैरों की, उसके मूवमेंट की स्टडी और उसके हिसाब से रोबोट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में, स्टार्टअप के दौर में यह एक बेहद बेहतरीन पहल साबित होती है,शिवम का कहना है कि यह प्रोटो मॉडल है और अगर यह सक्सेस हासिल करता है, तो आने वाले समय ये आर्मी और अस्पतालों में भी इस्तेमाल हो सकता है।

भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और इस आत्मनिर्भर भारत की सोच को अगर कोई आगे तक ले जा सकता है तो वह है देश के युवा, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई दुष्प्रभाव सामने आते हैं वही इन छात्रों का यह मॉडल यह सिद्ध करता है कि अगर मन में जज्बा, हौसला और कुछ बेहतर करने का जुनून हो तो आप स्वयं को, देश को और समाज को एक बेहतर सुविधा मुहैया करा सकते हैं।