Simple One vs Ola S1 : जानिए कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर

Simple One vs Ola S1 : सिंपल एनर्जी ने लगभग तीन साल के इन्तजार के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लांच कर दिया है. 6 जून के बाद ये मॉडल ग्राहकों के पास भी होगा. एक्स-शोरूम में इस मॉडल की कीमत 1 .45 लाख रुपये तय की गयी है. लेकिन आज के इस लेख में हम सिंपल वन और ओला S1 की तुलना करने जा रहे हैं. आपको बता दें ओला S1 मॉडल की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये मॉडल इस क्षेत्र में पहले नंबर पर आता है.

डिजाइन: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन एथर 450 की तरह है. जिसमें फ्रंट में डिजाइन के साथ हेडलाइट को त्रिभुज के आकर में दिया गया है. और ओला S1 अपनी यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमे अलग ही डिजाइन की घुमावदार हेडलाइट, वाइब्रेंट कलर, लो स्लंग डिजाइन शामिल हैं. ओला S1 एक ऐसा मॉडल है जिसे किसी भी परिचय की जरुरत नहीं है. वह कितना भी दूर क्यों न खड़ा हो उसे हर कोई आसानी से पहचान सकता है. ओला S1 क्लासिक लुक में मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है तो सिंपल वन स्पोर्टी लुक में दिया गया है.

बैटरी और रेंज Battery and Range : सिंपल वन ने साल 2021 में एंट्री की थी और इस साल 2023 में इसकी बैटरी में अपग्रेड किया गया है. अब ये बैटरी एक हाइब्रिड सेटअप में मिलती है जिसमे फिक्स और रिमूवल दोनों ही सेटअप विकल्प उपलब्ध हैं. सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5KWH की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और ये 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

इसकी अधिकतम रफ़्तार 105 किमी प्रति घंटा है और सिर्फ 2.7 सेकण्ड में ये शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. इसकी बैटरी 3 घंटे 47 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है और इसमें जो रिमूवल बैटरी दी गयी है उसे चार्ज करने में 2 घंटे 7 मिनट लगते हैं और इसकी ख़ास बात यह है की इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं.

दूसरी और Ola S1 प्रो में 4KWH की नॉन रिमूवल बैटरी का सेटअप दिया गया है जिसकी रेंज 181 किमी है. इसे चार्ज करने में साढ़े 6 घंटे का समय लगता है. ये सिर्फ 2.9 सेकण्ड में शून्य से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 116 किमी प्रति घंटा है.

Simple One and Ola S1 Features : इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लेटेस्ट फीचर्स ऐड किये गए हैं.

ओला या फिर सिंपल वन Simple One Ya Ola S1

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से बेहतर की बात करें तो ओला बाजार में पहले से ही मौजूद है जो कि उसके लिए एक अच्छी बात है. लेकिन सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों को देखना अभी बाकी है इसलिए ओला को दोनों में बेहतर कहा जा सकता है.