Hero को टक्कर आ गया ये धांसू EV- सिंगल चार्ज में चलेगी 250Km, कीमत बस इतनी है..

Simple Energy ने पिछले महीने यानी मई में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन लांच किया था। बता दें कि अब कंपनी स्कूटर की बिक्री भी शुरू कर चुकी है। बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वही बेंगलुरु में यह स्कूटर डिलीवर कर दिया गया है। सिंपल एनर्जी कंपनी का दावा है कि वह बहुत जल्द दूसरे शहरों में भी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर अगस्त 2021 में अनावरण किया गया था। जिसके बाद कंपनी को प्रोडक्शन वैरीअंट को रोलआउट करने में लगभग 2 साल का समय लग गया। बता दें कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के पेश होने के बाद लगभग 1 लाख से अधिक की बुकिंग प्राप्त हुई थी।

क्या है एक Simple की खासियत

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। जो मात्र 2.77 सेकंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकता है। वहीं इसकी हाई स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि इसमें आपको 5kwh बैटरी  मिलता है जो कि एक बार चार्ज करने पर 212 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है। वहीं इस स्कूटर में आपको एक पीएमएस मोटर मिलती है जो कि 72 न्यूटन मीटर का पिक टार्क और 11.3 बीएचके की पावर जनरेट करता है।

स्कूटर को चार्ज करने के लिए 750 वोल्ट का चार्जर मिलता है। जो कि इसे 5 घंटे 54 मिनट में 0 से लेकर 80% तक चार्ज कर सकता है। भविष्य को लेकर कंपनी की योजना है कि वह 160 से 180 डीलरशिप के माध्यम से देश के 40 से 50 शहरों में अपनी बिक्री का विस्तार करेगी।