आ रही दमदार लुक वाली Royal Enfield Shotgun 650, माइलेज और फीचर्स दोनों में है जबरदस्त..

डेस्क : भारतीय बाजारों में सबसे मॉडर्न लग्जरी बाइक के नाम से प्रसिद्ध रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) की पहचान उसकी धांसू मोटरसाइकिलों के लिए की जाती है। अब कंपनी एक और दमदार मोटरसाइकिल पेश करने वाली है। यह नई बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी।

हाल ही में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। लिक तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक अब प्रोडक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रोटोटाइप बाइक इस बार ज्यादा डेवलप दिखी है। लगता है कि इसके सामने का नया डिजाइन्ड हेडलैम्प फाइनल स्टेज पर है, जो ट्रेडिशनल बल्ब इंडीकेटर्स के साथ दिख रहा है।

बाइक में फुली LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। यह रॉयल इनफील्ड की किसी भी बाइक में पहली बार होगा, जब फुली LED पेश की जाएगी। आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411CC का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जबकि, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 CC में इससे बड़ा इंजन होगा। इसमें मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT650 और इंटरसेप्टर INT650 बाइक वाला 650cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा बाइक में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट जैसे फीचर्स होंगे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है इस बाइक को 2023 में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।