पुरानी कार को बेचने पर मिलेंगे 3 गुना दाम, बस बेचने से पहले कर ले यह जरूरी काम..

डेस्क : देश में पुरानी कार खरीद-बिक्री करने वालों की संख्या भी काफी है। कई लोग तो बस इसी का कारोबार चला रहे हैं। लेकिन कइयों को छोटी-छोटी गलतियों के कारण अच्छे कीमत नहीं मिल पाता है। ऐसे में यदि आप भी अपनी पुरानी कार (Second Hand Car) को अच्छे दाम में बेचना चाहते हैं। तो आइए आज कुछ तरीका जानते हैं जिसे अपना कर आपको अपनी कार की मनचाहा कीमत मिलेगी।

कार बेचने से पहले ये करना न भूलें : कोई भी व्यक्ति अच्छी कंडीशन वाली कार ही खरीदना चाहेगा। इस बात की ध्यान रखते हुए आपको सबसे पहले गाड़ी की सर्विसिंग करवालें। इससे कार की मौजूदा कंडीशन यानी इंजन, AC सहित बाकी अन्य चीजों में काफी बदलाव नजर आएगा। कार लेने वाले इसके प्रति आकर्षित होंगे।

कार की कीमतों के कर लें पता : कार बेचने से पहले आपको इसकी वास्तिविक कीमत का पता होना बेहद आवश्यक है। कई जगह से कीमत पता करने पर आपको इसकी औसत कीमत की जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आप इससे डीलरों की तरह अच्छे कीमतों पर बेच सकते हों। लोग कार को जरूरत से ज्यादा शौक के लिए खरीदते हैं। ऐसे में कार का लुक शानदार होना काफी मायने रखता है। कार बेचने से पहले बंपर पेंट से लेकर कई जीजों को मॉडिफाई कर सकतें हैं। ताकि स्क्रेच वगेरा न दिखें और कियर दिखने में सुंदर लगे। साथ ही इसे धूप में खड़ी करने से बचें। धूप से कार की रंग पर असर पर सकता है। यह दिक्कत मैटेलिक पेंट में अधिक आती है।