कम बजट में देखें ये दमदार Electric Car ! जो सिंगल चार्ज में दौड़ती है 500Km…

आज लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमत ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. लोग 50 से 70 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जरूर फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल भर आते हैं. इस समस्या से लोगों के जेब ढ़ीले होते जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Car) ने दस्तक देकर लोगों को राहत दी है. तब लोगों के पास Electric Car एक अच्छा ऑप्शन है कि इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर कैसे?

क्या आप बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हो चुके हैं. लेकिन कार आपको चलानी ही है. तो परेशान ना हो एक बार नीचे दी गई इन Electric Car पर भी नजर डालें. जो आपको इस समस्या से उबार सकती हैं. जिनकी कीमत 20 लाख रुपए से कम है.

  • Tiago: इस लिस्ट में पहला नाम भारत की लोकप्रिय वाहन निर्माता Tata कंपनी की इलेक्ट्रिक कार टियागो का नाम है. जिसे 24KWH वाले बैटरी पैक से जोड़ा गया है. जो एक बार फुल चार्ज में 315 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है जो 12.03 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.
  • MG Comet: लिस्ट में अगला नाम एमजी कॉमेट का है. जिसे आप 7.98 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से घर ले जा सकते हैं. कंपनी ने इसे 17.3 kWh की बैटरी बैक से जुड़ा है जो सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक दौड़ लगा सकती हैं.
  • Mahindra XUV 400: इस लिस्ट में अगला नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार का है. इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 39.4Kwh के बैटरी पैक से जोड़ा है. जो एक बार के चार्ज में 456 मीटर दौड़ लगाती है. इसकी कीमत 15.98 लाख रुपए से शुरू होती है जो 18.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है.
  • TATA Tigor: चौथे नंबर पर भारत की एक और लोकप्रिय सेडान इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर का नाम है. इस कार को आप 12.49 लाख रुपए से लेकर 13.75 लाख रुपए एक्स शोरूम से घर ले जा सकते है. और कंपनी इसे 26 kwh के बैटरी पैक से जोड़ा है. जो एक बार में चार्ज में आसानी से 315 किलोमीटर का माइलेज देती है.
  • TATA Nexon Ev Max: इस लिस्ट में अगला यानी अंतिम नाम टाटा नेक्सन ईवी मैक्स का है. जिसे कंपनी ने 40.5 kwh के बैटरी पैक से जोड़ा है. जो सिंगल फूल चार्ज में 453 किमी का रेंज देती है. जो 16.49 लाख रुपए से शुरू होकर 19.54 लाख रुपए एक्स शोरूम पर उपलब्ध है.