दीवाना बनाएगी Nexon CNG और Punch CNG देखें – लॉन्च की डिटेल..

डेस्क : भारतीय कार मार्केट में CNG कारों की बंपर बिक्री के बीच Maruti Suzuki और Tata Motors जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अगले साल की खास तैयारियों में लगी है। इस साल Tata Motors ने CNG कार सेगमेंट में एंट्री मारते हुए Tiago और Tiago जैसी कारों के CNG मॉडल पेश किए और इनका Maruti CNG कारों से मुकाबला होता है।

अब Tata Motors अगले साल अपनी बेस्ट सेलिंग SUV Tata Nexon के साथ ही माइक्रो SUV Punch को भी CNG अवतार में पेश कर सकती है। अगले साल Maruti Suzuki भी अपनी Brezza SUV के CNG वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

Tata Mein CNG : Maruti Suzuki और Tata Motors जैसी कंपनी हैचबैक और सेडान सेगमेंट की CNG कारों के बाद अब CNG से चलने वाली SUV पर फोकस कर रही हैं। इस साल कई मौकों पर Tata Nexon और पंच को CNG किट के साथ टेस्ट करने की तस्वीर सामने आई है। हालांकि, इन कारों के CNG वेरिएंट्स कब लॉन्च होंगे, इसको लेकर कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nexon और PUNCH CNG में आई टेक्नॉलजी को कैरी किया जाएगा, जो कि पावर और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। संभावित कीमत की बात करें तो Tata Punch CNG को 7 लाख रुपये और Nexon CNG को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में इंडियन मार्केट में पेश भी किया जा सकता हैं।