Sedan Cars: भारत में 10 लाख के बजट में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार, देखिए – पूरी लिस्ट

Sedan Cars Under 10 Lakh : आजकल हर एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत वाहनों से सफर करना पसंद करता है. कोई भी आदमी अगर कार खरीदने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले वो अपना बजट देखता है और फिर उस बजट में सबसे अच्छे फीचर्स और सुविधाओं वाली गाडी. आज के इस लेख में हम आपको उन सेडान गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी आज काफी डिमांड है. और अगर बजट की बात करें तो ये गाड़ियां 10 लाख तक के बजट की है. आइये देखते हैं लिस्ट.

टाटा टिगोर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टाटा कंपनी की सेडान कार टाटा टिगोर का आता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.20 लाख से लेकर 8.90 लाख रुपये तक में आ जाती है. यह गाडी 6 वेरिऐंट्स में उपलब्ध है और इसमें 2 इंजन विकल्प मौजूद हैं.

होंडा अमेज

इस लिस्ट में दूसरा नाम होंडा कंपनी की सेडान कार होंडा अमेज का नाम शामिल है. यह कार 7.88 लाख से लेकर 10.77 लाख रुपये तक के बजट की है. यह कार 3 वेरिऐंट्स में बेची जाती है.

हुंडई ऑरा

सेडान कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई की हुंडई ऑरा आती है. इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये तक है. कंपनी इस कार को 5 वेरिऐंट्स में बेचती है. इस कार में सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है.

मारुति सुजुकी डिजायर

इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी की डिजायर का है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में इसका नाम शामिल है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 6.51 लाख से लेकर 9.39 लाख रुपये में आ जाती है. यह कार 4 वेरिऐंट्स में मिलती है.

मारुति सुजुकी सियाज

इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी सियाज का शामिल है. एक्स शोरूम में इसकी शुरूआती कीमत 9.30 लाख रुपये है. और ये 4 वेरिऐंट्स में उपलब्ध है. यह कार होंडा सिटी को टक्कर देने वाली कार है.