पुरानी गाड़ी स्क्रैप कराने पर मिलेगा 3 गुना फायदा – जानिए – सरकार का पूरा प्लान..

डेस्क : दिल्ली सरकार द्वारा पुरानी गाड़ियों को ओनर की ओर से स्क्रैप करने पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है। तो यदि आप अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करवाते हैं और नई गाड़ी खरीदते हैं तो रोड टैक्स पर छूट का फायदा मिलेगा। इसके जरिए आपको रोड टैक्स पर 25% तक की शानदार छूट मिलने का मौका मिल रहा है।

इस बारे में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत का कहना है कि सरकार की ओर से ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पुरानी कार को स्क्रैप कर बदले में नई कार के विकल्प पर जाएं। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव के लिए मंजूरी दे दी है। दिल्ली के राज्यपाल द्वारा अंतिम फैसला आने के बाद फैसले को लागू कर दिया जाएगा।

सर्टिफिकेशन ऑफ डिपॉजिट करवाएगा जाएगा उपलब्ध : सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाने पर सर्टिफिकेशन ऑफ डिपॉजिट दिया जायेगा। ये सर्टिफिकेशन ऑफ डिपॉजिट को सरकार द्वारा रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग सेंटर की तरफ से जारी किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के जरिए नई गाड़ी की खरीद पर पर्सनल व्हीकल के केस में 25 प्रतिशत और कमर्शियल गाड़ी के केस में 15 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों पर भी छूट : नया नियम लागू होने पर पर्सनल गाड़ी वाले चालकों को 5 लाख रुपए तक की गाड़ी खरीदने पर छूट मिलेगी। इसमें पेट्रोल और सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों पर 25% की छूट जबकि पेट्रोल वाली गाड़ियों पर 20% की छूट दी जाएगी। वहीं, गाड़ी की बात करें तो, कार की खरीद पर छूट के अलग टैक्स स्लैब हैं। इसमें 20 लाख से महंगी गाड़ी पर 12.5% की छूट मिलेगी। वहीं इसी स्लैब की डीजल से चलने वाली गाड़ी पर यही छूट 8% मिलेगी। साथ ही कमर्शियल गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के समय टैक्स पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।