लूट ऑफर! नई Electric Scooter की खरीद पर करें 35 हजार की बचत, ये कंपनी दे रही मौका….

इस समय भारत में Electric Scooters का प्रयोग काफी तेजी से चलने हैं लेकिन Electric Scooters उद्योग में जल्दी ही एक परेशानी नजर आएगी. आपको बता दें 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होने जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की कीमतों में इजाफा इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर FAME 2 की सब्सिडी राशि को कम कर रही है.

सरकार द्वारा सब्सिडी को कम करने की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतों पर इस राशि का सीधा सीधा असर पड़ेगा. इसलिए अगर आप इस समय Bajar Chetak, TVS iQube, Ola या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रिक खरीदना चाह आ रहे हैं तो बिल्कुल भी देर ना करें. अभी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदने पर आप 35000 रुपए तक बचा सकते हैं.

FAME 2 सब्सिडी: FAME 2 फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया योजना है. यह योजना साल 2015 में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पेश की गई थी जिसका दूसरा चरण 1 अप्रैल 2019 में पेश किया गया था. यह योजना पहले मार्च 2022 तक वैध थी लेकिन बाद में इसकी तिथि को बढ़ाकर मार्च 2024 कर दिया गया था.

इस योजना के तहत सरकार ने 10000 करोड रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में निर्धारित की है. भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड को बढ़ाने के लिए जून 2021 में इंसेंटिव को 10000 रुपए प्रति किलो वाट से बढ़ा कर 15000 रुपए प्रति किलो वाट कर दिया था. इसकी अधिकतम सीमा की एमआरपी 20% से 40% कर दी गई थी जिससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को काफी बढ़ावा मिला.

आज की तारीख में दी जाने वाली FAME 2 सब्सिडी को 1 जून से 150000 रुपए प्रति किलो वाट से कम करके फिर से 10000 रुपए प्रति किलो वाट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही सब्सिडी पर एमआरपी के अधिकतम रेट को 40% से 15% कर दिया जाएगा.

Ather Energy, Bajaj Chetak, Ola Electric जैसी कई वाहन निर्माता कंपनियों ने भी इस बात के बारे में ऐलान कर दिया था तो कि वह अगले महीने से ही वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेंगे. उनके साथ अन्य वाहन निर्माता कंपनी ऐसा ही कर सकती हैं जिसकी वजह से उनकी कीमत में 25000 रुपये से पैसे लेकर 35000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी.

Baja Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में कीमत 1.22 लाख रुपए 1.52 लाख रुपए, TVS iQube की ऑन रोड दिल्ली में कीमत 1.06 लाख रुपए, Ather 450X कि दिल्ली में कीमत 98079 से लेकर 1.28लाख रुपए है. ओला इलेक्ट्रिक की एक्स शोरूम में S1 Air की कीमत 84999 रुपये से 1.10 लाख रुपये S1 की 1.15 लाख रुपये S1 Pro की कीमत 1.25 लाख रुपये है.