लॉन्च से पहले Safari Facelift और Harrier लिक हुई माइलेज की जानकारी, देखें कौन है माइलेज किंग

टाटा मोटर्स (Tata Motors) लगातार अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी बीच टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari facelift) को अनवील करते हुए इनके माइलेज का खुलासा किया है. हालांकि, अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी लीडरशिप से 25,000 रूपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते है. तो आईए जानते हैं कंपनी ने इसके माइलेज को लेकर क्या जानकारी दी है..

Tata Harrier & Safari facelift features

  • कंपनी टाटा हैरियर (Tata Harrier) को चार वेरिएंट के साथ स्मार्ट, एडवेंचर, फीयरलेस और प्योर मोड में शामिल की है.
  • इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल 7, एयरबैग और एक नया गियर बॉक्स दिया है.
  • इसके अलावा इसमें पेंडल शिफ्टर टच आधारित कंट्रोल पैनल और ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बाहर की तरफ से भी काफी अट्रैक्टिव लग रही है.
  • टाटा सफारी फेसलिफ्ट (Tata Safari facelift) को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है.

Tata Harrier & Safari facelift के इंजन

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी फैसिलिटी (Tata Harrier) दोनों SUV 2.0 लीटर और 4-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली है. जो 3750rpmऔर 168bhp की पावर के अलावा 1750 – 2500rpm पर 350 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी.
  • दोनों गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ लैस है.

Tata Harrier & Safari facelift mileage

  • Tata Harrier को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, ये एसयूवी मैनुअल वेरियंट में 16.8 kmpl का एयर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.6kmpl का माइलेज देती है.
  • Tata Safari facelift के माइलेज को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया है कि, ये एसयूवी मैनुअल वेरियंट में 16.30 kmpl का एयर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.50 kmpl का माइलेज देती है.

Tata Harrier & Safari facelift mileage price

  • Tata Harrier को 15.20 से लेकर 24.27 लाख रुपए एक्स शोरूम होने वाली है.
  • Tata Safari facelift को कंपनी ने 16 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल 25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक होगी.