आ गई Royal Enfield की Electric Bullet – फुल चार्ज में चलेगी 200KM, महज 2000 रुपये में होगी बुक..

डेस्क: देश में इलेक्ट्रिक EV दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ola से लेकर ओकीनावा तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर जमकर खरीदे भी जा रहे हैं. इसके अलावा बाजार में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स भी उपलब्ध है. लेकिन अभी भी ग्राहकों को स्प्लेंडर और Royal Enfield बुलेट जैसी बाइकों के इलेक्ट्रिक अवतार का इंतजार बना हुआ है.
हालांकि बिहार की एक कंपनी इन पॉपुलर बाइक्स का इलेक्ट्रिक EV वर्जन बनाकर अपनी वेबसाइट पर बेच रही है. इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स के ढेरों ऑप्शन भी मौजूद हैं. यहां आप रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) को भी इलेक्ट्रिक EV वर्जन में खरीद सकते हैं.
Electric Royal Enfield Bullet EV
Silveline नाम की यह कंपनी Royal Enfield Bullet बुलेट जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को बेच रही है. इसे Love Plus का नाम दिया गया है. खास यह बात है कि बाइक को सिर्फ 2000 रुपये में ही बुक किया जा सकता है. अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 72V/48AH की बैटरी भी दी गई है. बाइक की टॉप स्पीड 120 KMPH की है. कंपनी की मानें तो यह फुल चार्ज में 150किमी तक चल सकती है. इस बाइक की कीमत 1,51,999 रुपये है.
Hero Passion Pro का इलेक्ट्रिक EV अवतार
यहां Hero की पॉपुलर बाइक Passion Pro प्रो का भी इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद है. इसे Agni Plus का नाम दिया गया है. इस बाइक की कीमत 1,25,999 रुपये है, लेकिन आप इसे 2000 रुपये में ही इसे बुक कर सकते हैं. इसमें 72V/48AH की बैटरी भी दी गई है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 Kmph की है. कंपनी की मानें तो यह फुल चार्ज में 150किमी तक चल सकती है. इस बाइक की कीमत 1,51,999 रुपये है.