Royal Enfield Himalayan 450 बाइक की टेस्टिंग हुई शुरू, फेस्टिव सीजन में हो सकती है लॉन्च.., जानें फीचर्स

Royal Enfield Himalayan 450 : बुलेट को दोपहिया वाहन का राजा माना जाता है..इसकी सवारी सभी करना चाहते है.पिछले कई दशक से बुलेट हम सभी के दिलों पर छाई हुई है. Royal enfield अपनी धाकड़ Himalayan 450cc को कभी भी भारतीय बाजार में पेश कर सकता है। हाल ही में इसे सड़क पर टेस्टिंग करने हुए स्पॉट भी किया गया है। सोशल मीडिया पर दक्षिण भारत के किसी राज्य से इसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लांचिंग डेट और इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं किया है।

40 PS की पावर के साथ ही दोनों ही सिरों पर स्पोक व्हील्स जानकारी के अनुसार Royal Enfield Himalayan 450 सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन भी मिलेगा। 450 CC का यह धाकड़ इंजन 40 PS की पावर ही देगा। इसके दोनों सिरों पर स्पोक व्हील्स मिलेंगे। इस बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट में फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिलेगा। डबल चैनल ABS के साथ इसमें डिस्क ब्रेक भी होंगे।

Royal Enfield Himalayan 450 बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा

यह भी बताया जा रहा है कि यह हिमालयन 411 का नया और बेहतर वर्जन भी होगी। नए वर्जन के आने के बाद दोनों मोटरसाइकिलों की बिक्री जारी भी रहेगी। नई बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा। यह एक बिल्कुल एडवैंचर बाइक होगी। इसमें स्ट्रेट राइडिंग स्टांस भी मिलेगा और इसके हैंडलबार्स और फुट पेग्स को थोड़ा ऊपर ऊंचा भी रखा गया है।