दमदार इंजन…जबरदस्त फीचर्स! पेश हुई Royal Enfield की धांसू बाइक ‘Shotgun 650’…..

Royal Enfield : हाल ही में हुए मोटोवर्स एडिशन के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकिल शॉटगन 650 को लोगों के लिए पेश कर दिया है। यह मॉडल पूरी तैयार हो चुका है और अगले साल बिक्री के लिए तैयार है। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड के शॉट गन 650 के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था जो लिमिटेड एडिशन था। इसकी केवल 25 यूनिट ही बेचीं गई थी।

अब इस बाइक के असली मॉडल को पेश किया गया है जो कि रॉयल एनफील्ड के 650 सेगमेंट को मजबूती प्रदान करेगा। अब ये मॉडल Royal Enfield के सुपर मीटियॉर 650, कंटीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 के साथ बिकेगी। इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

कितनी पावरफुल है Shotgun 650

Royal Enfield की Shotgun 650 में आपको 648cc का SOHC, 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि मैक्सिमम 46.3 bhp की पावर और 52.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि है 22 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।

लुक और डिजाइन की खास बातें

Royal Enfield की इस नई बाइक में आपको 140mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा और 1465mm का व्हीलबेस मिलेगा। इसकी लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और ऊंचाई 1105mm है। इसकी सीट हाईट 795mm है। इसमें आपको सिंगल सीट और पीलियन सीट दोनों ही ऑफर की जाती है। जबकि इसमें 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Royal Enfield Shotgun 650 में आपको राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील, 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही इसमें डुअल चैनल एबीएस जैसी खूबियां भी मिलती है। ये बाइक आपको स्टेंसिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल जैसे 4 कलर ऑप्शन में मिलती है।